एप्पल ने आधिकारिक रूप से यह स्पष्ट कर दिया है कि Apple iOS 18.4 और iPadOS 18.4 का अपडेट बहुत जल्द ही अप्रैल में रोलआउट किया जायेगा। इस नए अपडेट के आते ही iPhone और iPad यूजर्स के लिए कई नए फीचर्स जुड़ जायेंगे। आपको बताते चले कि इस अपडेट का बीटा वर्जन डेवलपर्स और पब्लिक टेस्टर्स के लिए पहले ही लांच कर दिया गया था। हालाकिं फाइनल वर्जन आने के बाद इसमें कुछ नए बदलाव देखने को जरूर मिलेंगे, जैसे फ़ूड लवर्स के लिए एक नया सेक्शन, म्यूजिक एक्सपीरियंस के साथ-साथ नोटिफिकेशन में भी सुधार देखने को मिल सकता है।

Apple News+ Food

इस Apple iOS 18.4 अपडेट में आपको एक मुख्य फीचर देखने को मिलेगा और वो है Apple News+ Food फीचर। इस फीचर को Apple News ऐप में एक खास सेक्शन के अंदर जोड़ा गया है। इस सेक्शन से आप Apple News+ को सब्सक्राइब कर पाएंगे। इस सेक्शन में आपको कई टॉप फ़ूड पब्लिशर्स की हजारों रेसीपियाँ देखने को मिलेगी।

साथ ही यह फीचर केवल रेसिपी तक ही सीमित नहीं रहने वाला है बल्कि इसमें आपको रेस्टोरेंट से जुडी ख़बरों के साथ-साथ हेल्दी ईटिंग टिप्स, किचन से जुडी अन्य जानकारियां भी मिलेंगी। यूजर्स का ध्यान रखते हुए एप्पल ने ब्राउज, सर्च और फ़िल्टर के विकल्प भी देगा। साथ ही एक नए मोड "कुक मोड" के साथ इस फीचर को उतारा जायेगा जिससे यूजर किसी भी रेसिपी को फुल स्क्रीन मोड में भी आसानी से देख सकें। यूजर अपनी पसंदीदा रेसिपी को ऑफलाइन भी सेव कर पायेगा।

Apple Ios 18.4 Beta

Apple iOS 18.4: Priority Notifications

Apple iOS 18.4 अपडेट में एक और नया फीचर "Priority Notifications" जोड़ा गया है। यह फीचर उन नोटिफिकेशन को लॉक स्क्रीन में शो करने की प्राथमिकता देगा जो की महत्वपूर्ण हो। यह फीचर केवल iPhone 15 Pro, iPhone 15 Pro Max और iPhone 16 सीरीज में ही उपलब्ध होगा।

Ambient Music फीचर

Apple iOS 18.4 अपडेट में म्यूजिक के दीवानों के लिए Ambient Music नाम से एक नए फीचर को जोड़ा गया है। इस फीचर को आप कण्ट्रोल सेण्टर से एक्सेस कर पाएंगे। साथ ही यह फीचर Sleep, Chill, Productivity और Wellbeing जैसे चार केटेगरी में उपलब्ध होगा ताकि समय के अनुसार प्लेलिस्ट को आसानी से चलाया जा सकें।

Sketch ड्रॉइंग स्टाइल

इस अपडेट में एप्पल ने अपने इंटेलिजेंस को और भी अधिक भाषाओं में लांच किया है, जैसे फ्रेंच, जर्मन, स्पैनिश, जापानी और चीनी भाषा आदि। "Sketch" का एक नया ड्रॉइंग स्टाइल Image Playground फीचर में जोड़ा गया है। यह स्टाइल पहले से मौजूद "Animation" और "Illustration" स्टाइल्स के साथ ही उपलब्ध किया जायेगा। इस फीचर से टेक्स्ट डिस्क्रिप्शन के आधार पर इमेज जनरेट करने की सुविधा यूजर को मिलेंगी।

यह भी पढ़े:- 14वीं बार पिता बने Tesla और SpaceX के सीईओ Elon Musk, इस पार्टनर ने बच्चे को दिया जन्म