एप्पल कंपनी ने iOS 26 Beta 4 Version को बाजार में पेश कर दिया है। पहले चर्चा चल रही थी कि कंपनी आईओएस 26 पब्लिक बीटा को पहले लॉन्च करेगा लेकिन कंपनी ने इसे नहीं उतारा है। कंपनी ने बीटा 3 में मौजूद फीचर्स पर तगड़ा काम किया है, जिसको लेकर यूजर्स ने काफी फीडबैक दिया। पिछले हफ्ते कंपनी ने iOS 26 Beta 3 Version को पेश किया था।
कुछ दिन और करना पड़ेगा इंतजार
iOS 26 Beta 3 Version की लॉन्चिंग के बाद आईफोन यूजर्स को यह उम्मीद थी कि जल्द ही कंपनी iS 26 का पब्लिक बीटा वर्जन लॉन्च कर सकती है। हालांकि, कंपनी ने ऐसा नहीं किया है। एप्पल द्वारा आईओएस 26 बीटा 4 वर्जन को लॉन्च करने के बाद कहा जा रहा है कि यूजर्स को थोड़ा अधिक इंतजार करना पड़ सकता है।
iOS 26 Beta 4 Version : जानिए क्या हुए हैं बदलाव
एप्पल कंपनी द्वारा पेश किए गए iOS 26 Beta 4 Version के डाउनलोड साइज को अगर देखें तो यह काफी लोडेड लग रहा है। एप्पल कंपनी ने इंटरफेस डिजाइन लिक्विड ग्लास में काफी बदलाव किए हैं। पिछले हफ्ते जब कंपनी ने आईओएस 26 बीटा 3 वर्जन को पेश किया था, तो उसमें भी काफी बदलाव किए गए थे।
लगातार किए जा रहे बदलावों को देखते हुए कहा जा रहा है कि कंपनी अपने नए यूआई में अलग-अलग टोन को आजमा रही है। यूजर्स को ट्रांसपेरेंसी और यूजेबिलिटी का बेस्ट कॉम्बिनेशन ऑफर करने पर कंपनी काम कर रही है। इन बदलावों को देखते हुए कहा जा रहा है कि iOS 26 Beta 4 Version पब्लिक बीटा का बेस्ट वर्जन यूजर्स को मिल सकता है।
यह भी पढ़ेंः-लंबे इंतजार के बाद लॉन्च हुआ Renault Triber Facelift, जानिए कितनी है इसकी कीमत
कब तक आने की है उम्मीद
iOS 26 पब्लिक बीटा वर्जन को लेकर कंपनी ने कहा था कि वह जुलाई महीने में इस लॉन्च कर देगा। ऐसे में कहा जा रहा है कि अगले हफ्ते एप्पल कंपनी नए सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ इसे रिलीज कर सकती है। यह अपडेट iPhone11 और उससे ऊपर के आईफोन मॉडल के लिए रिलीज किया जाएगा। हालांकि, आईफोन एक्सएस और एक्सआर यूजर्स के लिए भी कंपनी सिक्योरिटी अपडेट जारी करेगी।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।