लंबे इंतजार के बाद आखिरकार Apple Foldable Phone मार्केट में उतारने जा रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो Foldable Phone की डिमांड को देखते हुए अब Apple भी इसके जरिए मार्केट में Samsung, Oppo और Huawei को कड़ी टक्कर देने जा रहा है। हालांकि, अभी तक कंपनी ने इसको लेकर कोई अनाउंसमेंट तो नहीं की है लेकिन कंपनी को ऐसे डिवाइसेज में यूज किए जा सकने वाले तकनीक के लिए पेटेंट मिले हैं। ऐसे में यह खबर तेजी से फैलने लगी है।
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक टिप्स्टर ने Apple के कथित Foldable Phone के इनर और आउटर Display की डिटेल्स को साझा किया है। जिसके बाद यह Apple के Foldable Phone को लेकर चर्चाएं शुरू हो गई हैं। लीक के मुताबिक यह अनप्रसीडेंटेड स्क्रीन रेश्यो के साथ बुक स्टाइल Foldable की तरह मार्केट में उतर सकता है।
Apple Foldable Phone फोन में 5.49 इंच का मिल सकता है Display
चीनी माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने Apple Foldable Phone को लेकर जो चीजें लीक की हैं, उसके मुताबिक यह Oppo Find N Series की तरह हो सकता है। इसमें एक छोटा और मोटा बिल्ड हो सकता है। इसके अलावा Display को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि Apple Foldable Phone में 5.49 इंच का कवर डिस्प्ले मिलेगा। यह Oppo के फर्स्ट जेनरेशन Find N Handset के आउटर स्क्रीन साइज की तरह होने वाला है। अंदर की स्क्रीन 7.74 इंच की हो सकती है।
स्मार्टफोन और टेबलेट फंक्शनलिटी ऑफर कर सकता है Apple Foldable Phone
कंपनी Apple Foldable Phone को ऐसे डिवाइस के रूप में पोजीशन कर सकती है, जो Smartphone और Tablet फंक्शनलिटी को ऑफर करे। अगर Apple सच में ऐसे फोल्डेबल फोन को लाने की तैयारी कर रहा है, तो मार्केट में इसकी टक्कर ओप्पो के Find N Series और Samsung Galaxy Z Fold लाइनअप से होने वाली है।
अगले साल की शुरूआत में लॉन्च हो सकता है Apple Foldable Phone
Apple Foldable Phone को लेकर टिप्स्टर ने अनुमान लगाया है कि कंपनी का पहला Foldable Phone अगले साल की शुरूआत में मार्केट में आ सकता है। इसके अलावा एक Foldable iPad और Macbook आने वाले साल 2027 में पेश किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः-Apple iPhone 17 में मिल सकते हैं बड़े Upgrade, इन हाउस चिप का इस्तेमाल कर सकती है कंपनी