Apple कंपनी जल्द ही मार्केट में Apple Foldable iPhone को लाने की तैयारी में है और उम्मीद जताई जा रही है कि अगले साल यानी 2026 के अंत तक यह फोन Market में धमाल मचाने उतर सकता है। विश्लेषक मिंग-ची कूओ के मुताबिक Foldable iPhone की कीमत करीब 2,17,500 रूपए हो सकती है। अगर यह अनुमान सही साबित होता है तो यह अब तक सबसे महंगा Foldable Smartphone साबित होगा।
बुक-स्टाइल डिजाइन के साथ आएगा Apple Foldable iPhone
Foldable iPhone को अगले साल 2026 के अंत तक launch करने की तैयारी कंपनी कर रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो यह बुक-स्टाइल डिजाइन के साथ आ सकता है और सबसे अहम बात यह है कि इसमें यूजर्स को Folding के कोई भी निशान यानी क्रीज दिखाई नहीं देंगे। Display को लेकर रिपोर्ट्स लीक हुई हैं कि यह 7.8 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले और 5.5 इंच की बाहरी स्क्रीन होगी। इसकी मोटाई 9-9.5mm फोल्ड होने पर और 4.5-4.8mm अनफोल्ड होने पर दिखाई देगा, ऐसे में यह अब तक सबसे पतला Foldable Phone हो सकता है।
Apple Foldable iPhone का डेवलपमेंट हुआ पूरा
ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन की मानें तो Apple कंपनी अपने पहले इसके डेवलपमेंट को हर हाल में 2026 तक पूरा करने की तैयारी में है। इसके साथ ही 2026 में Apple कंपनी iPhone की डिजाइन में भी बड़ा बदलाव करने वाली है। अनुमान लगाया जा रहा है कि Foldable iPhone बाजार में 30% से ज्यादा की ग्रोथ ला सकता है।
AI फीचर्स से लैस
विश्लेषक मिंग-ची कुओ के मुताबिक, इसमें AI पावर्ड होगा। बड़ी स्क्रीन की वजह से इसमें एक साथ Multitasking करना यूजर्स के लिए काफी आसान होगा। उदाहरण के तौर पर Maps देखते हुए यूजर्स काफी आसानी से एआई असिस्टेंट के साथ बातचीत भी कर सकेंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फोन में Touch ID की फिर से वापसी हो सकती है। यह साइड बटन में दिया जा सकता है। इसके पीछे की वजह बताई जा रही है कि मोटाई की वजह से Face ID को Apple Foldable iPhone में शामिल करना काफी मुश्किल है।
यह भी पढ़ेंः-(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)