Britain में विवाद के बाद Apple कंपनी ने Advanced Data Protection फीचर को बंद कर दिया है। यह Apple का सबसे एडवांस सिक्योरिटी एनक्रिप्शन फीचर था, जो यूजर्स के Cloud डेटा को End-to-end encryption देता था। अब इस सिक्योरिटी के फीचर बंद होने से यूजर्स इसे Enable नहीं कर पा रहे हैं और मौजूदा यूजर्स को भी इसे Disable ही करना पड़ेगा।

ब्रिटिश सरकार Advanced Data Protection को हटाने की कर रही थी मांग

Apple के सबसे एडवांस फीचर Advanced Data Protection (ADP) को बंद करने की मांग ब्रिटिश सरकार कर रही थी और इसको लेकर कंपनी के साथ उसका विवाद भी चल रहा था। बढ़ती मांग और विवाद को देखते हुए Apple कंपनी ने यह बड़ा कदम उठाया है। इस एडवांस फीचर के बंद होने से ब्रिटेन में अब iCloud बैकअप पर encryption नहीं रहेगा।

इसकी मदद से Apple कुछ मामलों में iMessages की Copy समेत दूसरे डेटा को एक्सेस कर सकती है। अब अगर कानूनी एजेंसियां डेटा की मांग करती हैं तो कंपनी को यह डेटा उनके साथ Share करना ही पड़ेगा।

Advanced Data Protection के हटने से बढ़ सकती है Hacking

विशेषज्ञों का मानना है कि Advanced Data Protection फीचर की वजह से जब तक End-to-end encryption था, तो Apple भी इस डेटा तक नहीं पहुंच पाती थी। अब इस फीचर के Disable होने के बाद Hacking का भी खतरा बढ़ गया है यानी यूजर्स के डेटा तक hackers अब आसानी से पहुंच सकते हैं। ब्रिटिश सरकार के बढ़ते दबाव की वजह से Users को खास प्राइवेसी रखने वाली तकनीक को खोना पड़ा है।

Advanced Data Protection को लेकर क्यों था विवाद

Advanced Data Protection के जरिए Encrypt किए गए डेटा को लेकर Apple और ब्रिटेन की सरकार के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था। कानूनी एजेंसियों की कहना था कि Apple कंपनी का यह फीचर क्राइम रोकने की उनकी कोशिशों और मास सर्विलांस के बीच रोड़ा बन रहा है। Apple इसको लेकर अपनी दलील दे रही थी कि उसने कभी भी यूजर्स के Encrypt किए गए डेटा की Backdoor Access नही दी है।

ऐसा करने पर सरकार के साथ-साथ Hackers की भी पहुंच यूजर्स के महत्वपूर्ण डेटा तक हो जाएगी। हालांकि, इस फीचर के Disable होने से डिवाइस पर स्टोर होने वाले डेटा के Encryption पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

यह भी पढ़ेंः-Infinix ने लॉन्च किया 40Y1V QLED smart TV, 40 इंच की स्क्रीन के साथ मिलेगा 16 वॉट का स्टीरियो स्पीकर