अगर आप सोच रहे हैं कि लोग सिर्फ यूट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम से ही कमाई कर रहे हैं तो आपके पास अधूरी जानकारी है। Apple App Store ने भारतीय डेवलपर्स को मालामाल कर दिया है क्योंकि उनकी Apps को पिछले साल 75 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया गया है। सबसे खास बात यह है कि 44,447 करोड़ रूपए की हुई सेल में 94% रेवेन्यू केवल डेलवपर्स और कारोबारियों को ही मिला है, जबकि एप्पल को कमीशन का भुगतान नहीं किया गया है।

इस स्टडी में सामने आई जानकारी

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट अहमदाबाद के प्रोफेसर विश्वनाथ पिंगाली द्वारा की गई Study में यह चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है, जिसने बताया गया है किस तरह से भारतीय युवा दुनिया की दिग्गज कंपनियों को माध्यम बनाकर करोड़ों की कमाई कर रहे हैं। प्रोफेसर की स्टडी को Apple ने पब्लिश किया है और बताया है कि कैसे पिछले 5 सालों में Apple App Store पर भारतीय डेवलपर्स की आमदनी तीन गुने से ज्यादा बढ़ी है।

इन कैटेगरीज में हुईं जबरदस्त ट्रांजैक्शन

यह जानकारी सामने आई है कि Apple के इकोसिस्टम से जनरल रिटेल, कैब सर्विसेज, फूड डिलीवरी, ग्रॉसरी और ट्रैवल जैसी कैटेगरीज में करीब 44,447 करोड़ रूपए की भारी-भरकम ट्रांजैक्शन्स हुई हैं। इसमें बताया गया है कि Apple App Store पर डेवलपर्स ने बिलिंग और गुड्स व सर्विसेज की सेल्स से करीब 38,906 करोड़ रूपए, इन-ऐप एडवर्टाइजिंग से करीब 3,014 करोड़ रूपए और डिजिटल गुड्स व सर्विसेज से करीब 2,527 करोड़ रूपए की कमाई की है।

Apple App Store पर हर हफ्ते इतने करोड़ यूजर्स ने किया विजिट

स्टडी रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि भारतीय डेवलपर्स को जो Apple App Store से कमाई हुई है, उसमें देश के बाहर के यूजर्स से हुई आमदनी का आंकड़ा करीब 79 प्रतिशत है। भारतीय डेवलपर्स द्वारा बनाए गए ऐप्स से एक और कीर्तिमान हासिल किया है।

पिछले साल 100 से अधिक बार डाउनलोड किए जाने वाले ऐप्स में कई शामिल रहे और ऐप स्टोर पर हर हफ्ते 2.2 करोड़ से अधिक यूजर्स ने विजिट किया। यह आंकड़े बताते हैं कि किस तरह से भारतीय युवा सिर्फ यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया ऐप्स से ही कमाई नहीं कर रहे हैं, बल्कि ऐप Develop करके भी करोड़ों रूपए छाप रहे हैं।

यह भी पढ़ेंः-अगर आपका फोन भी है इस लिस्ट में, तो 5 मई से नहीं चलेगा WhatsApp