एप्पल कंपनी जल्द ही अपने Apple AirPods Max के लिए नए अपडेट्स को रोलआउट करने की तैयारी कर चुकी है। कहा जा रहा है कि अगले महीने कंपनी इस Update को रोलआउट करेगी। Apple AirPods Max पर आने वाले नए अपडेट्स से ग्राहकों को Music और Gaming के दौरान शानदार ऑडियो क्वॉलिटी का मजा मिल सकेगा। आइए जानते है ंकि Apple AirPods Max पर मिलने वाला अपडेट क्या है और इससे आपको क्या-क्या बेनिफिट्स होने वाला है।

Apple AirPods Max : इस अपडेट के साथ होगा Release

Apple AirPods Max में आने वाला नया अपडेट iOS 18.4, iPadOS 18.4, और macOS Sequoia 15.4 के साथ कंपनी रिलीज करने वाली है। इसे 24 बिट और 48 kHz lossless Audio का सपोर्ट मिलेगा। इस सपोर्ट के जरिए Apple AirPods Max ओरिजनल रिकॉर्डिंग की गुणवत्ता को पूरी तरह सुरक्षित रखेगा। इससे यूजर्स को स्टूडियो की तरह ही Music Quality का मजा मिल सकेगा।

100 मिलियन से ज्यादा Songs का उठा पाएंगे लुत्फ

Apple AirPods Max में नए अपडेट के रोलआउट होने के बाद यूजर्स Apple Music पर मौजूद 100 मिलियन से ज्यादा गानों का लुत्फ lossless Quality में उठा सकेंगे। इसके अलावा पर्सनलाइज्ड ऑडियो सपोर्ट के जरिए Audio को और अधिक सटीक व इमर्सिव बनाना पॉसिबल हो सकेगा।

यह Music Creators को लॉजिक प्रो और दूसरे म्यूजिक प्रोडक्शन ऐप में Apple AirPods Max से काफी बेहतर एक्सपीरियंस आपको मिलने वाला है। इस अपडेट के रोलआउट होने से गेमर्स और लाइव स्ट्रीमर्स को Apple AirPods Max में लगभग जीरो लैग के साथ गेमिंग और लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान स्मूथ और इमर्सिव एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

जानिए कब रिलीज होगा Update

Apple AirPods Max में आने वाले lossless Audio और अल्ट्रा लो लेटेंसी ऑडियो सपोर्ट लाने वाला यह Update अप्रैल महीने में रिलीज हो सकता है। Apple AirPods Max के कीमत की बात करें तो भारत में इसे 59,900 रूपए में लॉन्च किया गया है।

इसके साथ USB C to 3.5 ऑडियो केबल की कीमत 3,900 रूपए रखी गई है। कलर ऑप्शन की बता करें तो यह मिडनाइट, स्टारलाइट, ब्लू, पर्पल और आरेंज में मार्केट में बिक्री के लिए उपलब्ध है।

यह भी पढ़ेंः-अगले महीने दस्तक देने वाले Samsung Galaxy S25 Edge की Apple iPhone17 Air से होगी टक्कर, जानिए क्या मिलेंगे फीचर्स