भारतीय बाजार में जबरदस्त परफॉर्मेंस और दमदार लुक के साथ आने वाली Bikes की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। ग्राहकों की डिमांड को देखते हुए लगातार ऑटोमोबाइल कंपनियां बाइक्स को लॉन्च कर रही हैं। अगर आप भी सॉलिड परफॉर्मेंस वाली बाइक का इंतजार कर रहे थे तो जल्द ही आपका इंतजार खत्म हो सकता है। Apache RTX 300 बाइक को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। इसके स्पॉट होने के बाद यह बात एकदम साफ हो गई है कि बाजार में यह कभी भी दस्तक दे सकती है।

इस एक्सपो में किया गया प्रदर्शित

TVS कंपनी ने Apache RTX 300 को जनवरी 2025 में आयोजित हुए मोबिलिटी एक्सपो में दिखाया था, जिसके बाद से ही ग्राहक इसकी लॉन्चिंग का काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। एक्सपो में इस बाइक का लुक काफी मस्क्युलर और एडवेंजर फ्रेंडली नजर आया था, जिसके बाद कहा जा रहा है कि यह ऐसे ग्राहकों के लिए परफेक्ट साबित होने वाली है, जो कि लंबी राइडिंग के साथ टूरिंग का शौक रखते हैं।

ऑफरोड क्षमता होगा जबरदस्त

मोबिलिटी एक्सपो में नजर आए Apache RTX 300 में 19 और 17 इंच के अलॉय व्हील्स का कॉम्बीनेशन दिया गया है, जिससे यह जबरदस्त ऑफ रोड बाइक के रूप में पॉपुलर हो सकती है। इसमें काफी बड़ी आरामदायक सीट्स भी दी गई हैं, जिससे लंबे सफर में ज्यादा दिक्कत नहीं होगी। इसके साथ ही सीधा राइडिंग पोस्चर और लंबी विंडस्क्रीन दी गई है।

यह भी पढ़ेंः-बेचने जा रहे हैं अपनी Second Hand Car, ये डॉक्यमेंट्स रखें साथ तो नहीं होगी टेंशन

Apache RTX 300 : इंजन होगा खास

Apache RTX 300 में कंपनी ने 299 सीसी का लिक्विड कूल्ड आरटीएक्स डी4 इंजन इस्तेमाल किया है, जिसे कंपनी ने खुद तैयार किया है। यह 35 बीएचपी की पावर के साथ 28.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा। इसमें कंपनी 6-स्पीड गियरबॉक्स भी देने वाली है, जिसमें ग्राहकों को असिस्ट और स्लिपर क्लच भी मिलने वाला है।

इसमें कंपनी रंगीन टीएफटी स्क्रीन के साथ स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और एडवांस एबीएस सिस्टम भी ऑफर किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें मिलने वाले अलग-अलग Riding Modes सड़क पर सफर को और भी ज्यादा मजेदार बनाने वाले हैं।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।