नई दिल्लीः बायोटेक फर्मों और बड़ी दवा कंपनियों को सेवाएं देने वाली कंपनी Anthem Biosciences के शेयरों ने आज शेयर बाजार में जोरदार एंट्री करके अपने IPO Investors को खुश कर दिया। IPO के तहत Anthem Biosciences 570 रुपये के शेयर भाव पर जारी किए गए। सोमवार को यानी कारोबारी दिन BSE पर इसकी एंट्री 723.10 रुपये और NSE पर 723.05 रुपये के स्तर पर हुई। यानी कि शेयर में लगभग 25 फीसदी से ज्यादा लिस्टिंग गेन मिला।
Anthem Biosciences के शेयर ने किया कमाल
लिस्टिंग के बाद शेयरों में खरीदारी शुरू हो गई, जिससे Anthem Biosciences के शेयर कुछ ही देर में बीएसई पर 746.70 रुपये और एनएसई पर 747 रुपये के स्तर पर पहुंच गए। हालांकि, कुछ देर बाद बिकवाली शुरू होने से इस शेयर में थोड़ी गिरावट भी आई। पूरे दिन के कारोबार के बाद कंपनी के शेयर 730.35 रुपये के स्तर पर बंद हुए। इस तरह, कंपनी के IPO Investors को पहले दिन के कारोबार में 160.35 रुपये यानी 28.13 प्रतिशत का लाभ हुआ।
14 से 16 जुलाई के बीच खुला था सब्सक्रिप्शन
Anthem Biosciences का 3,395.79 करोड़ रुपये का IPO 14 से 16 जुलाई के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। इस IPO को निवेशकों का ज़बरदस्त रिस्पांस मिला, जिसके चलते यह कुल मिलाकर 67.42 गुना सब्सक्राइब हुआ। इनमें, Qualified Institutional Buyers (QIBs) के लिए आरक्षित हिस्सा 192.80 गुना सब्सक्राइब हुआ।
इसी तरह, गैर-संस्थागत निवेशकों (एनआईआई) के लिए आरक्षित हिस्सा 44.70 गुना सब्सक्राइब हुआ। इसके अलावा, खुदरा निवेशकों के लिए आरक्षित हिस्सा 5.98 गुना सब्सक्राइब हुआ। वहीं, कर्मचारियों के लिए आरक्षित हिस्से को 6.99 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इस IPO के तहत कोई नया शेयर जारी नहीं किया गया है, लेकिन ऑफर फॉर सेल विंडो के ज़रिए 2 रुपये अंकित मूल्य वाले 5,95,75,319 शेयर बेचे गए हैं।
यह भी पढ़ेंः- Smartphone Security Measures : अपने स्मार्टफोन को साइबर खतरों से बचाने के 10 सुनहरे नियम
कैसी कंपनी की स्थिति
Anthem की वित्तीय स्थिति की बात करें तो, प्रॉस्पेक्टस में किए गए दावे के अनुसार, इसकी वित्तीय सेहत लगातार मज़बूत हुई है। वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी को 385.19 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था, जो अगले वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 367.31 करोड़ रुपये और 2024-25 में उछलकर 451.26 करोड़ रुपये हो गया।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।