अगर आप भी सफर के दौरान महंगे टोल टैक्स से परेशान हैं तो अब आपको इससे बड़ी राहत मिलने वाली है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने Annual Fastag Pass का ऐलान किया है, जिससे आप एक तय रकम देकर पूरे साल हाईवे पर सफर कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस पास को आप कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं और कैसे आप इसका पेमेंट कर पाएंगे।
ऐसे होगा एक्टिवेट
अगर आप Annual Fastag Pass को एक्टिवेट करना चाहते हैं तो आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे। इसके लिए आपको गाड़ी पर लगे Fastag पर ही एक्टिवेट करना होगा। Annual Fastag Pass को इसके अलावा राजमार्ग यात्रा एप या NHAI की वेबसाइट पर अलग से लिंक को भी एक्टिव किया जाएगा।
Annual Fastag Pass : ऐसे कर सकेंगे पेमेंट
केंद्रीय परिवहन एवं सड़क मंत्री नितिन गडकरी की मानें तो राजमार्ग यात्रा एप और NHAI के लिए अलग से लिंक को जल्द ही लोगों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके जरिये आप अपने लिए प्रीबुकिंग भी करवा पाएंगे। जो लिंक आपको दिए गए लिंक पर ही क्लिक करके पेमेंट करनी होगी। Annual Fastag के लिए पेमेंट आप UPI, Debit Card, Credit Card आदि के जरिये बहुत ही आसानी से कर सकेंगे। जैसे ही आप पेमेंट करेंगे, केवल दो घंटे के भीतर आपके fastag पर इस पास को एक्टिव कर दिया जाएगा।
इन्हें मिलेगा सबसे ज्यादा फायदा
Annual Fastag से ऐसे लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होने वाला है, जो कि एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए हाईवे या एक्सप्रेसवे का यूज़ करते हैं। वर्तमान समय में बार बार Fastag रिचार्ज करना पड़ता है और हजारों रूपए Toll Tax देना पड़ता है। नए नियम के लागू होने के बाद लोगों को एक बार केवल 3,000 का रिचार्ज करना होगा और आप आराम से पूरे साल हाईवे पर सफर कर सकेंगे।
यह भी पढ़ेंः-Instagram And Spotify Join Hands : इंस्टाग्राम और स्पॉटिफाई की साझेदारी ने बढ़ाया म्यूजिक शेयरिंग का मजा