Animal 2 Release Date: 2023 की सबसे चर्चित और कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल रही Animal ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाया था। रणबीर कपूर के नए अवतार और बॉबी देओल के खतरनाक अंदाज ने लोगों को सिनेमाघरों तक खींच लाया था। फिल्म की रिलीज के वक्त ही इसके सीक्वल Animal Park का एलान कर दिया गया था, और तब से फैंस को अगली कड़ी का बेसब्री से इंतजार है। लेकिन अब एक ऐसा अपडेट सामने आया है, जिससे फैन्स थोड़े कन्फ्यूज हो सकते हैं।

Animal 2 Release Date: बॉबी देओल ने दिया सीधा जवाब

हाल ही में बॉबी देओल को मुंबई में स्पॉट किया गया, जहां वो अपने बेटे के साथ एक फिल्म देखने पहुंचे थे। इस दौरान जैसे ही किसी ने उनसे पूछ लिया कि Animal 2 कब आ रही है? तो बॉबी ने मुस्कुराते हुए साफ कहा मुझे नहीं पता। उनकी ये प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि शायद वो सीक्वल का हिस्सा नहीं होंगे।

क्या बॉबी देओल होंगे Animal 2 से बाहर?

Animal 2 Release Date से पहले अगर पार्ट वन में बॉबी देओल के किरदार की बात करें, तो बॉबी देओल ने इस फिल्म में अबरार नाम के किरदार से जबरदस्त छाप छोड़ी थी, लेकिन फिल्म के अंत में उनका किरदार खत्म हो गया था। इसलिए ये उम्मीद पहले से लगाई जा रही थी कि शायद वो Animal Park का हिस्सा न बनें। दूसरी तरफ रणबीर कपूर फिलहाल रामायण की शूटिंग में व्यस्त हैं और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा प्रभास के साथ अपनी अगली फिल्म Spirit की तैयारियों में जुटे हैं। ऐसे में फिल्म की शूटिंग में देरी तो तय है।

ये भी पढ़ें-OTT 25 Apps Ban : 25 बड़े एंटरटेनमेंट ऐप्स पर ताला लगा, जाने क्यों सरकार ने लिया फैसला

Animal ने कमाई में बनाया था बड़ा रिकॉर्ड

Animal को सिर्फ एक एक्शन फिल्म नहीं, बल्कि एक इमोशनल ड्रामा के रूप में भी खूब सराहा गया था। रणबीर, अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी, रश्मिका मंदाना और बॉबी देओल जैसे कलाकारों ने फिल्म को एक नया स्तर दिया। इसने करीब 600 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर यह साबित कर दिया कि दर्शक अलग तरह की कहानियों को कितना पसंद करते हैं।

बॉबी देओल का अगला प्रोजेक्ट

बॉबी देओल इस वक्त साउथ सिनेमा में भी अपने पैर जमा रहे हैं। वो पवन कल्याण की फिल्म 'हरि हर वीर मल्लू' में औरंगज़ेब के किरदार में दिखाई दे रहे हैं। फैंस को उनका ये लुक भी काफी पसंद आया है और अब वो अगली बार किस रोल में दिखेंगे, इसका इंतजार भी किया जा रहा है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।