Google जल्द ही नए ऑपरेटिंग सिस्टम Android16 से पर्दा उठा सकती है। रिपोर्ट् की मानें कंपनी अपने एनुअल डेवलपर इवेंट Google I/O 2025 में इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) का ऐलान कर सकती है। इस ऑपरेटिंग सिस्टम में यूजर्स को कमाल के फीचर देखने को मिल सकते हैं।

Android16 : पिछले साल रिजीज हुआ था प्रिव्यू

Google ने पिछले साल नवंबर महीने में ही एंड्राइड16 के पहले डेवलपर प्रीव्यू को रिलीज किया था। इसके साथ ही कंपनी ने पहले पब्लिक Beta को भी रोलआउट कर दिया था। आइए जानते हैं कि एंड्राइड16 की रिलीज Timeline क्या है और इसमें यूजर्स को क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं।

Android16 रिलीज टाइमलाइन

एंड्राइड16 का डेवलपर प्रीव्यू1 पिछले 18 नवंबर 2024 को पेश किया गया। इसका पब्लिक beta 1 पिछले 23 जनवरी 2025 को रोलआउट कर दिया। संभावना जताई जा रही है कि Google प्लेटफॉर्म स्टेबिलिटी को मार्च 2025 से रोलआउट कर सकती है जबकि इसका Final Stable Version मई 2025 के बाद आ सकता है।

Google Pixel में Android16 हो सकता है पेश

रिपोर्ट्स की मानें तो एंड्राइड16 का अपडेट सबसे पहले Google Pixel डिवाइसेस के लिए कंपनी द्वारा पेश किया जा सकता है। इसके बाद कंपनी इसे Samsung, OnePlus, Xiaomi, Vivo सहित और तमाम स्मार्टफोन कंपनियों के लिए एंड्राइड16 को रोलआउट करेगी। अगर आप भी एंड्राइड16 का इंतजार कर रहे हैं तो यह इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है और Google के एंड्राइड16 रोलआउट करने के बाद आपके भी इसके कमाल के फीचर्स का मजा उठा पाएंगे।

Android16 फीचर्स

इस साल लॉन्च होने वाले एंड्राइड16 के तमाम धांसू Features मिलने वाले हैं। इसमें यूजर्स को लाइव प्रोग्रेस इंडिकेटर ऑप्शन मिलेगा। इसके अलावा आपको थर्ड पार्टी कैमरा एप्स में Night Mode का ऑप्शन भी मिल सकता है, जिससे आपकी लो लाइट फोटोग्राफी और भी बेहतर होने वाली है। इसके अलावा आपके मोबाइल की बैट्री और परफॉर्मेंस में भी कमाल के Improvement देखने को मिल सकते हैं।

रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एंड्राइड16 में बैकग्राउंड में चलने वाली Apps कम से कम बैट्री खपत करेंगी। इसके साथ ही यूजर्स को बेहतर पावर मैनेजमेंट भी मिलेगा और आपका डिवाइस Fast Charging को सपोर्ट करेगा। खास बात यह है कि Android16 के जरिए आपको एडवांस प्राइवेसी और सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेगा। इससे Apps यूजर्स की जानकारी को काफी सेफ तरीके से Access कर पाएंगे।

यह भी पढ़ेंः-मार्केट में धमाल मचाने आ रहा है Apple Foldable Phone, Samsung, Oppo और Huawei को मिलेगी कड़ी टक्कर