दुनिया की दिग्गज टेक कंपनियां Apple और Meta यूजर्स के काम को आसान बनाने और उन्हें बेहतर सुविधा देने के लिए नई-नई इनोवेशन करती रहती है। दोनों कंपनियां वर्चुअल और ऑगमेंटेड रियलिटी को आम लोगों के लिए तैयार करने में जुटी हैं। इस बीच गूगल ने Android XR Smart Glasses का प्रोटोटाइप पेश किया है, जिसमें यूजर्स को कमाल के फीचर्स मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल खबर।
2012 में आया था गूगल ग्लास
दुनिया की दिग्गज टेक कंपनी गूगल ने साल 2012 में Google Glass लॉन्च किया था, जो कि समय के हिसाब से काफी आगे की सोच मानी जा रही थी। गूगल ग्लास यूजर्स की आंखों के सामने डिजिटल जानकारियों को प्रोजेक्ट करता था। हालांकि, गूगल का यह प्रोजेक्ट बहुत ज्यादा सफल नहीं रहा, लेकिन इसे भविष्य की तकनीक की झलक पेश कर दी थी।
अब सामने आया Android XR Smart Glasses
वैंकूवर में आयोजित टीईडी कॉन्फ्रेंस में गूगल ने अपने Android XR Smart Glasses का प्रोटोटाइप पेश किया है। इसकी खूबियों के बारे में गूगल के एआर और वीआर विभाग के प्रमुख शहराम इजादी ने बताया कि इस ग्लास को जेमिनी एआई से ताकत मिलने वाली है। बताया कि इसके डिजाइन को काफी सिंपल और हल्का रखा गया है। यह ग्लास स्मार्टफोन से कनेक्ट होकर अपनी Processing करता है।
सनग्लासेस की तरह देते हैं दिखाई
गूगल द्वारा पेश किए गए Android XR Smart Glasses यूजर्स को आरामदायक अनुभव देने वाला है। यह बिल्कुल सनग्लासेस की तरह ही दिखाई देते हैं और इन्हें लोग रोजमर्रा की लाइफ में काफी आसानी से कैरी कर सकते है। इसके ग्लासेस में कैमरा, लेंस में डिस्प्ले, माइक्रोफोन और मिनी स्पीकर्स जैसे ढेर सारे फीचर्स यूजर्स को मिलने वाले हैं।
फीचर्स
Android XR Smart Glasses के फीचर्स की बात करें यह किताब के पन्नों को स्कैन कर रहा था और Gemini AI उस जानकारी को याद कर रहा था। यह फारसी को अंग्रेजी में तुरंत कन्वर्ट कर रहा था। इसके अलावा यूजर्स इन ग्लासेस के जरिए गूगल मैप्स, यूट्यूब म्यूजिक जैसे गूगल ऐप्स का आसानी से इस्तेमाल कर पाएंगे। गूगल की योजना इन ग्लासेस को एंड्रॉयड ऑटो से भी जोड़ने की है।
यह भी पढ़ेंः-आपके भी फोन में आ रहा है Storage Full का मैसेज, तो अभी बंद करें WhatsApp का auto download feature