आप एंड्राइड यूज़र्स है और अपने डिवाइस पर Apple TV का आनंद उठाना चाहते है, तो यह खबर पढ़ने के बाद आप Apple TV का मजा बहुत ही आसानी से ले सकते है। Apple TV+ को लांच करने के करीब 5 साल के बाद एप्पल ने अपने टीवी ऐप को एंड्राइड यूज़र्स के लिए लांच कर दिया है। इस लांच के बाद एंड्राइड फ़ोन पर अब Apple TV+ का कंटेंट बहुत आसानी से देख सकते है।

Apple TV App: गूगल प्ले स्टोर पर ऐप हुई लाइव

अब एंड्राइड यूज़र्स एप्पल टीवी ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर लाइव किया जा चुका है। आज से पहले एंड्राइड यूज़र्स को एप्पल टीवी ऐप का कंटेंट स्ट्रीम करने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ता था। एप्पल टीवी ऐप का कंटेंट स्ट्रीम करने के लिए वेब ब्राउजर या प्राइम वीडियो का सहारा लेना पड़ता था। लेकिन उस दौरान भी यूज़र को कंटेंट स्ट्रीम करने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब एंड्राइड यूज़र के लिए इन सभी दिक्कतों से छुटकारा मिल चुका है।

Apple Tv

पिछले साल ही लांच के दिए थे संकेत

पिछले काफी समय से एप्पल इस ऐप को लांच करने के लिए काम कर रही थी। पिछले साल मई में कंपनी ने एंड्राइड के लिए इस ऐप को लांच करने का संकेत दिया था और इसी दिशा में काम करते हुए कंपनी ने इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर में लाइव कर दिया है। इस ऐप से पहले भी ऐपल म्यूजिक, ऐपल म्यूजिक क्लासिक और ट्रैकर डिटेक्ट जैसे एप्पल की कुछ ऐप्स एंड्राइड यूज़र्स के लिए उपलब्ध है।

एक हफ्ते का फ्री ट्रायल है उपलब्ध

हालाकिं प्राइस के मामले में एप्पल ने इस ऐप के लिए कोई भी बदलाव नहीं किया है। भारत में 99 रुपये के मंथली सब्सक्रिप्शन लेकर इसे एंड्राइड में स्ट्रीम किया जा सकता है। हालाकिं जो भी नए यूज़र है, उनको कंपनी एक हफ्ते का फ्री ट्रायल दे रही है। इस सब्सक्रिप्शन को लेने के बाद यूज़र्स को कोई भी विज्ञापन नहीं दिखाया जायेगा। साथ ही यूज़र को ऑफलाइन डाउनलोड, वॉचलिस्ट, कंटिन्यू वॉचिंग जैसे कई फीचर्स का लाभ भी मिलेगा। लेकिन एंड्रॉयड यूजर्स को गूगल कास्ट सपोर्ट के लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। और अधिक जानकारी के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करें।

यह भी पढ़े:- किसी भी भाषा में बात करना हुआ आसान, आने जा रहा है WhatsApp में नया फीचर