अगर आप Android users हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है। खुद Google ने Android users के लिए अलर्ट जारी किया है और कहा है कि Google Playstore जैसे भरोसेमंद सोर्स से ही Apps को डाउनलोड करें। इसके अलावा अगर अपने Android यूजर्स में किसी थर्ड पार्टी सोर्स से Apps को डाउनलोड करते हैं तो यह काम आपको भारी पड़ सकता है।
आइए जानते हैं कि Android users के लिए Google ने क्या अलर्ट जारी किया है और बचाव के लिए आपको क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए।
Android users के लिए चेतावनी
एंड्रॉयड डेवलपर्स में दिग्गज टेक कंपनी Google ने यह अलर्ट जारी किया है कि Android users अगर Google Playstore को छोड़कर किसी थर्ड पार्टी सोर्स से किसी भी App को डाउनलोड करता है तो उसके Smartphone में मालवेयर Install होने की संभवाना एक-दो नहीं बल्कि 50 फीसदी बढ़ जाती है। ऐसे में इस बात को लेकर हमेशा सतर्क रहें।
23 लाख संदिग्ध ऐप्स को Google ने रोका
Google का कहना है कि कंपनी की मजबूत प्राइवेसी पॉलिसी और थ्रेट डिटेक्शन की वजह से लगभग 23 लाख संदिग्ध Apps को Google Playstore पर आने से रोका गया है। कंपनी ने कहा कि कभी-कभी कुछ Apps धोखा देकर Playstore पर आ जाते हैं लेकिन उन्हें बाद में जानकारी मिलने के बाद हटा दिया जाता है। ये खतरनाक मालवेयर वाली एप्लीकेशन्स होती हैं, जो Android users के लिए काफी खतरनाक हो सकती हैं।
Google Playstore से हटाए गए थे 300 से ज्यादा ऐप्स
पिछले दिनों ही Google ने ऐसी 300 से अधिक एप्लीकेशन को अपने Playstore से पूरी तरह रिमूव कर दिया था, जो कि Android13 के सिक्योरिटी फीचर्स को भी बाईपास करके Android यूजर्स के डेटा को चोरी कर रही थीं और उन्हें नुकसान पहुंचा रही थीं। जिन Apps को हटाया गया था, वह यूजर्स को ज्यादा से ज्यादा एड दिखाकर लोगों को पर्सनल जानकारी शेयर करने के लिए मजबूर करती थीं। Google ने चौंकाने वाला खुलासा भी किया था।
थर्ड पार्टी बिल्कुल न करें इंस्टॉल
बताया कि जिन ऐप्स को रिमूव किया गया है, वह 6 करोड़ से अधिक बार Install की गई थीं। ये ऐप्स Phishing Attack के जरिए यूजर्स के क्रेडिट कार्ड की जानकारी भी चुराने में लगी थी। Google ने बताया था कि इन सभी ऐप्स को वेपर नाम के ऑपरेशन के तहत ऑपरेट किया जा रहा था। ऐसे में सभी users किसी भी थर्ड पार्टी सोर्स से एप्लीकेशन को इंस्टॉल बिल्कुल भी न करें।
यह भी पढ़ेंः-Jio Hotstar ने हासिल किया नया माइलस्टोन, इतने बढ़ गए पेड सब्सक्राइबर्स