अगर आप भी एक Android यूज़र्स है, तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की हो सकती है। आपको बताते चले कि सभी एंड्राइड यूज़र्स के लिए एक बहुत बड़ा खतरा मंडरा रहा है। अब आपका फ़ोन किसी भी समय हैक हो सकता है और आपका सारा डाटा भी चोरी हो सकता है। ऐसा कोई और नहीं बल्कि भारतीय कंप्यूटर आपातकालीन प्रतिक्रिया टीम (CERT-In) ने खुलासा किया है। इस टीम ने बताया है कि Android ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बहुत बड़ी खामी का पता चला है, जिसकी वजह से लाखों यूज़र्स का डाटा लीक होने का खतरा बढ़ गया है। हालाकिं यह खामी एंड्राइड के कुछ खास वर्जन में निकलकर सामने आयी है। यह Android वर्जन है - Android 15, 14, 13, 12 और 12L । अगर आप भी इनमे से किसी भी एक एंड्राइड वर्जन का फ़ोन उसे कर रहे है, तो आपका डाटा चोरी होने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। इस खतरे से कैसे बचा जाये, इसके बारे में हम आपको बताने जा रहे है:-

Android: CVE-2024-53104 कि वजह से है यह खतरा

CERT-In के विशेषज्ञों का कहना है कि Android वर्जन में इस खतरे को CVE-2024-53104 नाम दिया है। इस कमी का फायदा उठाकर हैकर्स आपके मोबाइल फ़ोन में घुसकर आपके पूरे फ़ोन को कण्ट्रोल कर सकते है। साथ ही आपकी सभी निजी जानकारी जैसे मैसेज, फोटो, वीडियो, बैंक डिटेल्स के साथ साथ अन्य निजी दस्तावेज भी चोरी कर सकते है या फिर उन जानकारियों को बाहर लीक भी कर सकते है। साथ ही आपको इन जानकारियों के एवज में आपको धमका कर आपसे पैसे भी वसूल सकते है। यह खामी इतनी बड़ी है कि इसका अंदाज़ा आप इस बात से लगा सकते है कि हैकर्स इसके चलते आपके फ़ोन को कण्ट्रोल करके फ़ोन के कैमरे और माइक्रोफोन को चालू करके आपकी जासूसी भी कर सकते है।

Android

Android यूज़र्स कैसे बचें इन खतरों से

अगर आप इन साइबर हमलों से बचना चाहते है तो आपको क्या क्या करना चाहिए, आइये जानते है:-

फ़ोन को अपडेट रखे:- आपको अपने फ़ोन के सॉफ्टवेयर को हमेशा अपडेट रखना चाहिए। कंपनियां समय समय पर यह अपडेट सुरक्षा कमियों को दूर करने के उद्देश्य से ही निकलती रहती है।

ऐप्स को ध्यान से करें डाउनलोड:- ऐप्स को हमेशा गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करना चाहिए। अन्य माध्यम से या फिर कोई भी .apk फाइल को डाउनलोड करने से बचना चाहिए।

ऐप परमिशन को जरूर चेक करें:- जब आप कोई ऐप इनस्टॉल करते है, तो इनस्टॉल होते समय ऐप आपसे कुछ परमिशन (जैसे कैमरा, माइक्रोफोन या कॉन्टैक्ट्स) मांगता है। अगर जरुरत हो, तब ही ऐसे परमिशन को स्वीकृति दे। अन्यथा ऐसे ऐप्स को इनस्टॉल करने से बचें।

संदिग्ध लिंक्स से बचें:- किसी भी मैसेज या ईमेल से मिलने वाली लिंक को तुरंत ओपन नहीं करना चाहिए। ऐसे लिंक भी वायरस हो सकते है। ऐसे लिंक को खोलने से बचना चाहिए।

एंटीवायरस ऐप का यूज़ करें:- अपने फ़ोन में एक अच्छे एंटीवायरस को जरूर इनस्टॉल करके रखना चाहिए। जिससे आपका फ़ोन इस प्रकार के किसी भी वायरस से बचा रहे।

डाटा का बैकअप रखे:- समय समय पर आपको अपने फ़ोन का डाटा बैकअप के रूप में जरूर रखना चाहिए। डाटा का बैकअप गूगल ड्राइव या किसी पेन ड्राइव में स्टोर करके रखना चाहिए, ताकि इस प्रकार का खतरा आने पर आपके फ़ोन का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित रहे।

ऊपर दी हुई बातों का आपको जरूर ध्यान रखना चाहिए। ऐसा करने से आपका डाटा व आपका जीवन दोनों ही सुरक्षित रहते है। साथ ही इस जानकारी को अपने दोस्तों, रिश्तेदारों व परिवार के साथ जरूर शेयर करें। आपको यह आर्टिकल कैसा लगा, यह भी हमें जरूर बताएं, साथ ही PriceKeeda Hindi को फॉलो करते रहे।

यह भी पढ़े:- आ गया नया तरीका, अब लैपटॉप की बैटरी चलेगी सालों साल, जाने कैसे?