अगर आप Android Smartphone यूज करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। जल्द ही आपके Android Smartphone में एप्पल आईफोन वाला फीचर मिलने वाला है। दिग्गज टेक कंपनी गूगल अपने अपकमिंग एंड्रॉयड वर्जन में एक खास फीचर को ऐड-ऑन करने की तैयारी में है।
Android Smartphone में मिलेगा iPhone का ये खास फीचर
दरअसल, एप्पल आईफोन यूजर्स को एक खास फीचर ऑफर किया जाता है, जिससे वह अपने Device के बैटरी के हेल्थ को चेक कर सकते हैं। अब यही फीचर Android Smartphone यूज करने वाले यूजर्स को मिलने वाला है। अब वह भी अपने डिवाइस की बैटरी की हेल्थ की जांच कर सकेंगे। बैटरी हेल्थ फीचर से न सिर्फ उसकी हेल्थ, बल्कि उसके चार्जिंग स्टेटस को भी चेक कर पाएंगे।
चुनिंदा मॉडल्स में आएगा नजर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैटरी हेल्थ फीचर को हाल ही में Android 16 Beta3 में स्पॉट किया गया है। कहा जा रहा है कि इस फीचर को गूगल अभी चुनिंदा पिक्सल मॉडल्स में ही देने वाला है। हालांकि, गूगल पिक्सल स्मार्टफोन्स के अलावा Android Smartphone में यह फीचर नजर आएगा, इसको लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
एप्पल में पहले से मौजूद है यह फीचर
दरअसल, Android Smartphone में बैटरी हेल्थ फीचर के आने की चर्चा चल रही है, वह फीचर एप्पल आईफोन यूजर्स पहले से यूज कर रहे हैं। Apple कंपनी ने इस फीचर को 2018 में लॉन्च किया था। बैटरी हेल्थ फीचर की मदद से यूजर्स अपने फोन के बैटरी हेल्थ को चेक कर सकते हैं। इसके अलावा यह भी चेक कर सकते हैं कि उनके हैंडसेट को अब तक कितनी बार चार्ज किया गया है। इससे लोग अपने बैटरी की Health को लेकर सतर्क रह सकते हैं।
2023 से की जा रही है Testing
गूगल कंपनी की तरफ से Android में दिए जाने वाले बैटरी हेल्थ फीचर को साल 2023 से ही टेस्ट किया जा रहा है। इससे पहले भी बताया गया था कि एंड्रॉयड 14 बीटा 2 में टेस्टिंग की गई थी। अब हाल ही में रिपोर्ट गूगल अपकमिंग एंड्रॉयड वर्जन पर काफी तेजी से काम कर रहा है।
हालांकि, इस फीचर को Google कब तक लॉन्च करेगा, इसको लेकर कोई ऑफीशियल स्टेटमेंट सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है कि आने वाले समय में गूगल पिक्सल 8ए, पिक्सल 9, पिक्सल 9 प्रो और पिक्सल 9 प्रो फोल्ड में यह फीचर यूज करने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ेंः-Operation Sindoor के बाद Emergency Alert पाने लिए तुरंत फोन में ऑन कर लें ये Setting, रहेंगे सुरक्षित