New Update of Google Messages : एंड्रॉयड यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! Google Messages ऐप एक शानदार अपडेट लाने वाला है! अब आप iPhone यूज़र्स को भेजे गए मैसेज को भी एडिट कर पाएंगे। यह फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में है और जल्द ही सभी के लिए रोलआउट होने की उम्मीद है। यह निश्चित रूप से उन लोगों के लिए गेम-चेंजर साबित होगा जो गलती से कुछ गलत भेज देते हैं या बाद में अपने मैसेज में सुधार करना चाहते हैं।
पहले यह सुविधा सिर्फ एंड्रॉयड-टू-एंड्रॉयड चैट में ही मिलती थी, पर अब RCS टेक्नोलॉजी की मदद से यह iPhone यूजर्स के लिए भी काम करेगी। हालांकि, iPhone वाले अभी तक एंड्रॉयड से आए मैसेज को एडिट नहीं कर पाएंगे, क्योंकि Apple को अपने iMessage में बदलाव करने होंगे।
New Update of Google Messages : iPhone पर कैसे दिखेंगे एडिटेड मैसेज?
एक दिलचस्प बात यह है कि जब एंड्रॉयड यूजर iPhone को कोई मैसेज भेजेगा और उसे एडिट करेगा, तो iPhone पर यह सीधे एडिट नहीं होगा। बल्कि, पुराने मैसेज के नीचे एक नया मैसेज दिखेगा जिसमें बदलाव होंगे और उसके आगे एक * (स्टार) लगा होगा। यानि iPhone यूजर्स को रियल-टाइम में एडिटिंग का अनुभव नहीं मिलेगा, क्योंकि Apple ने अभी तक RCS के Universal Profile 3.0 को पूरी तरह सपोर्ट नहीं किया है।
New Update of Google Messages : क्या सबको मिलेगा ये फीचर?
आपको जानकर खुशी होगी कि Google इस नए फीचर को सभी यूजर्स तक पहुंचाने के लिए धीरे-धीरे रोलआउट कर रहा है। इसका मतलब है कि अभी यह सुविधा चुनिंदा Android यूजर्स को ही मिल रही है।
अगर आपके Google Messages ऐप में यह फीचर अभी तक नहीं आया है, तो परेशान न हों! यह Google की सामान्य प्रक्रिया है कि वे नए फीचर्स को पहले छोटे ग्रुप्स में टेस्ट करते हैं और फिर धीरे-धीरे सभी यूजर्स के लिए जारी करते हैं। आपको बस थोड़ा इंतज़ार करना होगा।
जल्द ही यह अपडेट आपके डिवाइस पर भी उपलब्ध हो जाएगा। फिलहाल, मैसेज एडिट करने की समय सीमा 15 मिनट ही रहेगी, जैसा कि पहले से iMessage और Google Messages में है।
New Update of Google Messages : Apple की चुप्पी - क्या होगा अगला कदम?
ये सही बात है। Google Messages ऐप भले ही iPhone यूज़र्स को भेजे गए मैसेज एडिट करने की सुविधा दे रहा हो (भले ही iPhone पर वह edited text के रूप में दिख रहा हो), लेकिन Apple की तरफ से इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है कि वे इसे अपने iMessage में कैसे और कब पूरी तरह से एकीकृत करेंगे।
यह महत्वपूर्ण है क्योंकि जब तक Apple अपने iMessage में RCS के नए अपडेट को पूरी तरह से शामिल नहीं करता, तब तक iPhone यूज़र्स को कुछ सुविधाओं का पूरा लाभ नहीं मिल पाएगा। खासकर, एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन (End-to-End Encryption) और मैसेज एडिटिंग जैसी सुविधाओं के लिए, Apple का आधिकारिक समर्थन बहुत ज़रूरी है ताकि iPhone और Android के बीच की बातचीत पूरी तरह से सुरक्षित और सहज हो सके।
उम्मीद है, Apple जल्द ही इस दिशा में कोई कदम उठाएगा। फिलहाल, Google की तरफ से यह कदम दोनों प्लेटफॉर्म के यूजर्स के बीच बेहतर कम्युनिकेशन की ओर एक बड़ा कदम है। देखना है कि Apple कब तक इसका जवाब देता है!
यह भी पढ़ेंः- Oppo Reno 14 सीरीज की भारत में एंट्री तय, 3 जुलाई को होगा धमाकेदार लॉन्च – जानिए फीचर्स और संभावित कीमत