Android 12 : आज से के समय में लोगों की सबसे बड़ी जरुरत स्मार्टफोन बन गया है. स्मार्टफोन के बिना किसी का काम ही नहीं होता है. इससे चीजे आसान को हो जाती है लेकिन यह हमारे लिए एक बड़ी परेशानी बन सकता है अगर हम इसका उपयोग सही से न करें इस समय अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है और वह Android 12 या फिर Android 12l सिस्टम पर काम कर रहा है.

तो यह आप के लिए किसी खतरे से कम नहीं ऐसा इस लिए क्योंकि अब गूगल की ओर से इन सभी सिस्टम को रिपोर्ट देना बन कर दिया है. इसका मतलब यह है कि अब गूगल की ओर से एंड्रॉयड 12 का यूज करने वाले यूजर्स को अब से सिक्योरिटी अपडेट्स नहीं दिया जाएगा.

Android 12 यूजर्स को नहीं मिलेंगे नए सिक्योरिटी अपडेट :

हाल ही में गूगल कि ओर से यह फैसला लिया गया है कि अब से Android 12 और Android 12L यूजर्स को सिक्योरिटी अपडेट देना बंद कर दिया हैं. जिसके बाद आप ऐसे यूजर्स की प्राइवसी खतरे में आ गई हैं. दरअसल जब स्मार्टफोन में बैकअप आता है.

तो उसे अपडेट किया जाता जिससे हमारे फोन की सिक्योरिटी बढ़ जाती है लेकिन अब अब Android 12 और Android 12L ऐसा कोई भी अपडेट नहीं दिया जाएगा जिसके कारण ऐसे यूजर्स का स्मार्टफोन सिक्योरिटी में नहीं रहेगा.

क्या है गूगल सिक्योरिटी अपडेट की नई नीति :

गूगल की नई नीति के अनुसार सभी कंपनियों को उन स्मार्टफोन के सिक्योरिटी अपडेट को बंद करना होगा जो 3 से 4 साल पूराने हो गए है. जानकारी के लिए बता दें कि Android 12 साल 2021 में लांच किया गया था इस हिसाब से इसको 4 साल हो गए है. जिसके बाद अब इन यूजर्स को सिक्योरिटी अपडेट देना बंद कर दिया जाएगा.

गूगल की नई नीति से प्रभावित होंगे लाख Android 12 यूजर्स :

देश में अभी ऐसे लाखों यूजर्स है जो Android 12 और Android 12L चला रहे हैं. जिससे अब यह चिंता का विषय बन गया है कि ऐसे यूजर्स को सिक्टोरिटी अपडेट न मिलने से इन पर खतरा बढ़ गया है इसी के साथ ही सिक्योरिटी अपेडट न मिलने पर ऐसे यूजर्स का फायदा साइबर अपराधी भी ले सकते हैं.

कब से बंद होगा सिक्योरिटी अपडेट :

जानकारी के लिए बता दें कि अभी बीते महीने तो Android 12 और Android 12L में सिक्योरिटी अपडेट दिया गया था. लेकिन आने महीने यानी की मई में इन यूजर्स को सिक्योरिटी अपडेट नहीं दिया जाएगा.

यूजर्स के पास अपडेट न मिलने पर क्या है विकल्प :

  1. Android 12 और Android 12L के पास सबसे पहला विकल्प है यह कि वह आने वाले महीने में से पहले जल्द से जल्द Android 12 से 13 पर अपडेट कर ले.
  2. इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन की सेटिंग में जाकर अबाउट फोन में जाना होगा इसके बाद सॉफ्यवेयर अपडेट को चेक करना होगा.
  3. चेक करने के बाद अगर आप का फोन अपग्रेट नहीं हो रहा है तो आपको नया स्मार्टफोन होगा जिससे आप साइब अपराधियों के चंगूल में न फंसे
  4. इसी के साथ ही किसी वाई-फाई, ऐप्स, और किसी लिंक से कोई भी ऐप डाउनलोड न करें.

ये भी पढ़े :- साल 2025 के मार्च में इन कंपनियों ने सेल की है सबसे ज्यादा Electric Car, पहले नंबर पर है टाटा मोटर्स जाने आंकड़े