AMUL: देश के प्रमुख डेयरी ब्रांड AMUL ने 1 मई को एक बार फिर से दूध के दामों में बढोत्तरी का ऐलान किया है। जिससे अब उपभोक्ताओं को ज्यादा पैसे चुकाने होंगे। AMUL की ओर से एक बार फिर से उपभोक्ताओं को झटका देते हुए दूध के दामों में 2 रूपये की वृ्द्धि की गई है। बता दें कि ये फैसला GCMMF की ओर से बुधवार को जारी किए गए एक आधिकारिक बयान में लिया गया है।

इतना बढ़ेगा AMUL दूध का दामः

कंपनी की नई कीमतों के अनुसार, गुजरात में AMUL गोल्ड दूध का आधा लीटर पाउच अब 34 रूपये में मिलेगा, जबकि अमूल शक्ति दूध का आधा लीटर का पाउच 31 रूपये में मिलेगा।

उपभोक्ताओं की जेब होगी ढ़ीलीः

कंपनी की ओर से जारी किए गए आधिकारिक बयान के अनुसार, ये मूल्यवृद्धि दूध उप्पादों के एमआरपी में 3 से 4 फीसदी की वृ्द्धि के बराबर होगी।

होटलों और रेस्तरां में दिखेगा इसका असरः

देश के बड़े शहरों में दूध के दाम पहले से ही आसमान छू रहे हैं। अब AMUL के दाम एक बार फिर से बढ़ा दिए गए हैं। इस कारण अबका इसका असर व्यवसायों पर भी दिखाई देगा, क्योंकि ऐसी बहुत सी चीजें है जिनको दूध के ही द्वारा बनाया जाता है। ऐसे में होटल, रेस्तरां और मिठाई उद्योग पर इसका खासा प्रभाव पड़ता हुआ दिखाई देगा।

दूध उत्पादक किसानों को होगा इसका फायदाः

GCMMH की ओर से स्पष्ट किया गया है दूध की कीमतों को बढ़ाने का निर्णय दुग्ध उत्पादक किसानों के हित में लिया गया है।

ये भी पढ़ेंः Motorola Edge 60 Pro की भारतीय बाजार में दस्तक, जानें फीचर्स और कीमत के बारे में