डोनाल्ड ट्रंप लगातार दुनिया की Economy में उथल-पुथल लाने वाले फैसले ले रहे हैं। अब खबर आ रही है कि ट्रंप स्मार्टफोन व अन्य Electronic Products पर अलग से टैरिफ लगाने की तैयारी कर रहे हैं। पहले खुद उन्होंने इसे टैरिफ के दायरे से बाहर रखा था लेकिन अब कहा जा रहा है कि छूट अस्थायी थी और एक-दो महीने में इन प्रोडक्ट्स पर Tariff लगाया जाएगा। अगर ऐसा होता है तो भारत और चीन पर इसका सीधा असर पड़ने वाला है।

Electronic Products पर बनाई जा रही नई टैरिफ बकेट

डोनाल्ड ट्रंप की लगातार बदल रही नीतियों व नई घोषणाओं के चलते अनिश्चितता का माहौल है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Truth Social पर एक पोस्ट कर कहा कि किसी को भी छूट नहीं मिल रही है। कोई भी Tariff छूट घोषित नहीं की गई थी और एक नई टैरिफ बकेट बनाई जा रही है। कहा जा रहा है कि नई टैरिफ बकेट के तहत स्मार्टफोन्स और अन्य Products पर टैरिफ लगाया जाएगा।

Semiconductor को भी किया गया शामिल

डोनाल्ड ट्रंप की पल-पल बदल रही नीतियों के चलते दुनिया भर के देशों के साथ ही टेक कंपनियां भी परेशान हैं कि वह किस तरह से व्यापार करें। बीते शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि स्मार्टफोन्स, लैपटॉप सहित अन्य Products को नए टैरिफ से बाहर रखा जाएगा। अब सरकार की तरफ से कहा जा रहा है कि इन उत्पादों पर अगले दो महीनों में Tariff लगाया जाएगा। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि इस बार इसमें Semiconductor को भी शामिल किया गया है।

भारत पर होगा ये असर

दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप चीन से आने वाले स्मार्टफोन, लैपटॉप सहित अन्य Electronic Products पर टैरिफ लगाने की बात कह रहे हैं यानी कि वह भारत को इसमें शामिल नहीं करना चाहते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह भारत के लिए एक मौके की तरह होगा। अगर चीन से आने वाले Electronic Products पर अलग से टैरिफ लगाया जाता है तो वहां से कंपनियां भारत की तरफ शिफ्ट कर सकती हैं।

ऐसे में भारत इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के मामले में मैन्युफैक्चरिंग हब बन सकता है। कहा जा रहा है कि अगर भारत में बनने वाले Electronic Products भी टैरिफ लगता है तो भारत पर काफी विपरीत असर पड़ेगा।

यह भी पढे़ंः-इन दो घरेलू कारों के दीवानें हुए लोग, 6 महीने तक की लंबी चल रही वेटिंग