जब भी हम कहीं बाहर घूमने के लिए जाते है, तो हमारे दिमाग में एक बात हमेशा घर करके रहती है, और वो है कि मोबाइल कि बैटरी न ख़त्म हो जाये। इस समस्या को दूर करने के लिए बहुत सी कंपनियों ने पावर बैंक को बनाया, जिससे हमे अब कहीं पर मोबाइल की बैटरी की चिंता नहीं रहती है। इसी कड़ी में Ambrane ने MiniCharge 20 नाम से एक नया पावर बैंक लांच किया है।

Ambrane MiniCharge 20 कॉम्पैक्ट होने के साथ ही हाई-कैपेसिटी वाला है। कंपनी ने इसको मुख्यतः ट्रैवलर्स, हाइकर्स और एवरीडे यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया है। यह पूरी तरह से भारत में बना हुआ है। इसकी मुख्य खासियत 20,000mAh की पॉलीमर बैटरी है और एक इन-बिल्ट टाइप-C केबल के साथ उपलब्ध है। इसकी दूसरा सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसको आप आसानी से कैरी कर सकते है।

Ambrane MiniCharge 20 के फीचर्स

Ambrane MiniCharge 20 में वैसे तो फीचर्स कि भरमार है, लेकिन कंपनी ने इस पावर बैंक को इतना सुविधाजनक बनाया है कि इसको आप आसानी से फ्लाइट में भी ले जा सकते है। इसीलिए इसको एक आइडियल ट्रेवल कम्पैनियन के रूप में भी देखा जा रहा है। यह ISO-सर्टिफाइड मटीरियल से बना हुआ है और मैटेलिक फिनिश बॉडी के साथ एक बेहतरीन लुक में नज़र आता है।

यह पावर बैंक 20,000mAh की पावरफुल कैपेसिटी के साथ फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें मल्टीपल पोर्ट्स जैसे टाइप स, इन-बिल्ट टाइप स केबल और USB-A मौजूद है, जिससे कई अलग अलग पोर्ट की डिवाइस को आसानी से चार्ज किया जा सकता है।

Ambrane Minicharge 20

Ambrane MiniCharge 20: टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

बैटरी क्षमता: 20,000 mAh
इनपुट: टाइप C 20W इनपुट
आउटपुट पोर्ट:
टाइप C पोर्ट (C1): अधिकतम 22W
इन-बिल्ट टाइप C केबल (C2): अधिकतम 20W
USB-A पोर्ट: अधिकतम 22.5W
चार्जिंग समय: 20W चार्जर के साथ 5 घंटे और 40 मिनट तक
समर्थित प्रोटोकॉल: PD 3.0, QC 3.0, PPS, VOOC
बैटरी प्रकार: लिथियम पॉलिमर
सुरक्षा: मल्टीपल प्रोटेक्शन सर्किट
इंडीकेटर्स: LED संकेतक
कम्पेटिबिलिटी: टाइप C और USB-A सक्षम स्मार्टफ़ोन और गैजेट के साथ काम करता है।

कितनी है कीमत?

Ambrane MiniCharge 20 को फ्लिपकार्ट, अमेजन और एम्ब्रेन की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। क्रोमा, विजय सेल्स और रिलायंस डिजिटल समेत दूसरे ऑफलाइन स्टोर्स से भी इस प्रोडक्ट को आप खरीद सकते है। अगर आप तुरंत ही इस पावर बैंक को घर लाना चाहते है तो इसे आप Zepto, Blinkit और Swiggy Instamart से भी खरीद सकते है। कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट में इसकी कीमत ₹ 2,099 बताई गयी है। साथ ही अगर आप कंपनी की वेबसाइट में पहली बार प्रोडक्ट को खरीद रहे है, तो आपको कूपन कोड का यूज़ करके इसकी कीमत को 10% और भी काम कर सकते है। यह पावर बैंक ग्रेडिएंट ब्लू और टाइटेनियम कलर में उपलब्ध है। साथ ही कंपनी इस पावर बैंक के साथ 6 महीने की वारंटी भी दे रही है।

इस तरह के और भी लेटेस्ट गैजेट्स के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को जानने के लिए PriceKeeda Hindi को फॉलो करते रहें।

यह भी पढ़े:- मात्र इतने रुपए में लीजिये सारे OTT App का मजा