Ambassador Car Price: भले ही आज एंबेसडर कार बहुत कम देखने को मिलती है लेकिन लोग अभी भी इसे भूल नहीं पाए है. कोई राजनेता हो या फिर प्रशासन के लोग हो, सबने इसका भरपूर इस्तेमाल किया है. एम्बेसडर कार को भारत की पहली कार होने का गौरव प्राप्त है जिसने 58 सालों तक हिंदुस्तान की सड़कों पर राज किया है.

जब एंबेसडर कार बनती थी तो उस वक्त सरकार ने भारत में बनने वाली साड़ी एंबेसडर कार में से करीब 16% खुद ही खरीद ली थी, जिससे यह साफ पता चलता है कि इसका क्रेज कितना ज्यादा था लेकिन बढ़ते कंपटीशन और माइलेज गेम के कारण एंबेसडर बाजार (Ambassador Car Price) में टिक नहीं पाई और आज पूरी तरह से गायब हो चुकी है.

Ambassador Car Price: बस इतनी थी कीमत

आपको बता दे की एम्बेसडर कार 1972 मॉडल कार है जिसे हिंदुस्तान मोटर्स ने 1957 में उतारा था. यह ब्रिटिश कार पर आधारित थी जिसने 80 के दशक के लोगों को खूब प्रभावित करने का काम किया है लेकिन जब मारुति सुजुकी आ गई तो इसकी लोकप्रियता कम हो गई और 2014 में इसका प्रोडक्शन बंद हो गया लेकिन आज भी इसकी शान कम नहीं हुई है.

आपको बता दे कि आज से लगभग 50 साल पहले एंबेसडर की कीमत (Ambassador Car Price) 16946 थी और इसमें प्रति नंबर प्लेट 7 रुपए जैसे शुल्क शामिल है.

मार्केट में आ चुकी है 7 जेनरेशन

आपको बता दी कि 1957 से लेकर 2014 में जब तक एंबेसडर कार का प्रोडक्शन बंद नहीं हुआ था, तब तक कंपनी ने इसकी कुल 7 जेनरेशन मार्केट में उतारा था. माना जा रहा है कि बहुत जल्द एंबेसडर इलेक्ट्रिक अवतार (Ambassador Car Price) में भी लौटेगी.

हालांकि इस बात की आधिकारिक रूप से कोई जानकारी नहीं है, लेकिन अगर वाकई में ऐसा होता है तो लोग फिर से वह अनुभव कर पाएंगे. अभी भी ऐ से कई लोग हैं जिन्हें पुरानी कार पसंद है और उन्हें इसका शौक है लेकिन पुराने एंबेसडर कारों को पुनः मॉडल करके खूब इस्तेमाल किया जा रहा है.

Read Also: Gmail Tricks: इस ट्रिक से चुटकियों में खाली हो जाएगा जीमेल का स्टोरेज, अपनाए ये तरीका