Amazon Sale: आज के समय में सिक्योरिटी कारणों से देखा जाए तो हर कोई अपने घर या ऑफिस के बाहर कैमरा लगा रहा है क्योंकि चोरी चकारी की घटना हर दिन बढ़ती जा रही है.
अगर आप भी एक फुल एचडी क्वालिटी वाले कैमरे की तलाश कर रहे हैं जो वाई-फाई को भी सपोर्ट करें तो हम आपको सीपी प्लस आउटडोर वाईफाई कैमरा के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अमेजॉन के सेल पर 66% तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं, जिसके शानदार फीचर जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
Amazon Sale: CP Plus 2MP Full HD Camera
यह स्मार्ट वाई-फाई सुविधा के साथ आता है जिसे आप घर और ऑफिस पर आसानी से लगा सकते हैं. इसमें आपको हाई क्वालिटी की वीडियो रिकॉर्डिंग और लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिल जाएगी जो 360 डिग्री एंगल में इमेज को कैप्चर करता है. यह 10 मीटर की दूरी तक जाकर भी इमेज को कैप्चर करने की काबिलियत रखता है, जिसे आप 65% के डिस्काउंट पर अमेज़न सेल से 1199 में खरीद सकते हैं.
CP Plus 3 MP Full HD Camera
यह भी बेहतरीन फीचर के साथ 360 डिग्री एंगल में इमेज को कैप्चर करता है जिसमें आपको बिल्ट इन माइक्रोफोन और स्पीकर मिलता है. इसमें आपको मोशन डिटेक्शन और अलर्ट फीचर भी देखने को मिल जाएगा जो 128 जीबी के स्टोरेज के साथ उपलब्ध है. आप इसे अमेज़न सेल (Amazon Sale) पर मात्र 1399 में ले सकते है.
CP Plus 3MP Smart WIFI Camera
ज्यादातर घर और ऑफिस में लगाने के लिए यह लोगों की पहली पसंद होता है जिसमें आपको 360 डिग्री का एंगल और मोशन डिटेक्शन के साथ अलर्ट फीचर में मिलता है. आप इसमें एसडी कार्ड को भी लगा सकते हैं जिसे आप अमेज़न सेल (Amazon Sale) पर 42% के डिस्काउंट के साथ 1499 में खरीद सकते है.
CP Plus 4MP Wi-fi Full Color Camera
यह फूल कलर आउटडोर स्मार्ट सिक्योरिटी कैमरा है जिसमें आपको कई बेहतरीन फीचर देखने को मिल जाएंगे. ये फुल कलर नाइट विजन को भी सपोर्ट करता है. आप चाहे तो इसमें कमांड कंट्रोल के लिए अमेजॉन अलेक्सा और गूगल असिस्टेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो 128 जीबी की स्टोरेज के साथ 3199 मिल रहा है.
CP Plus 4MP Quad Camera
अगर आप एडवांस फीचर वाले किसी कैमरे की तलाश कर रहे हैं तो यहां आपकी तलाश खत्म हो सकती है जिसमें आपको 256 जीबी का माइक्रो एसडी कार्ड सपोर्ट मिलता है. इतना ही नहीं यह आपको वाई-फाई की सुविधा भी प्रदान करेगा. आप यहां पर बैंक ऑफर के साथ नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी चुन सकते हैं जिसकी कीमत 1999 है.
Read Also: Amazon Sale: बंपर डिस्काउंट के साथ मिल रहा JBL Monitor Speaker, नो कॉस्ट ईएमी का भी है विकल्प