अगर आप स्मार्टफोन, लैपटॉप, ईयरबड्स या स्मार्टवॉच खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि जल्द ही Amazon Prime Day Sale 2025 शुरू होने वाला है। इसमें आपको बंपर ऑफर्स मिलने वाले हैं, जिसके जरिए आप हजारों रूपए की बचत कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि Items पर क्या-क्या ऑफर मिल सकते हैं।

Amazon Prime Day Sale 2025: ऑफर

Amazon Prime Day Sale 2025 में सभी कैटेगरी के स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स, टीवी, होम अप्लायंसेज, अमेजन डिवाइस, फैशन, ग्रॉसरी, फर्नीचर, ब्यूटी व होम किचन पर भारी डिस्काउंट मिलने वाला है। ऐसे में अगर आप अमेजन पर इन सभी कैटेगरी के सामानों की शॉपिंग करने जा रहे हैं तो आपका थोड़ा इंतजार करना बेहतर रहेगा।

इन स्मार्टफोन्स पर मिलेगा Discount

Amazon Prime Day Sale 2025 के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस24 अल्ट्रा 5जी स्मार्टफोन को केवल आप 74,999 रूपए की कीमत पर अपना बना सकेंगे। इस पर नो-कॉस्ट ईएआई का ऑप्शन भी मिलेगा। इस सेल में एप्पल आईफोन 15 को आप केवल 57,999 रूपए में खरीद सकेंगे। इसके अलावा आईक्यूओओ नियो 10 आर 5जी स्मार्टफोन को 23,499 रूपए में मिलने वाला है।

इस फोन पर 2,000 रूपए के इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट के साथ ही बैंक ऑफर व नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी मिलेगा। वनप्लस 13एस पर भी ऑफर मिलेगा और इसे आप केवल 49,999 रूपए में खरीद सकेंगे। इस पर 5,000 रूपए तक का इंस्टैंट बैंक डिस्काउंट व नो कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी ग्राहकों को दिया जाएगा।

Earbuds पर भी मिलेगा बेस्ट डील

Amazon Prime Day Sale 2025 में सैमसंग बड्स कोर को आप केवल 4,500 रूपए में खरीद सकेंगे। इसके अलावा बोट निर्वाना ईवी प्रो पर्पल हेज को इस सेल के दौरान केवल 4,999 रूपए की कीमत पर खरीदा जा सकेगा। जेबीएल पार्टीबॉक्स 110 पर भी ऑफर मिलेगा और इसे आप 18,999 रूपए में अपना बना सकेंगे।

यह भी पढे़ंः-Huge Discount! Amazon Prime Day 2025 : Rs. 1.30 लाख वाला Samsung Galaxy S24 Ultra अब मिल रहा है सिर्फ Rs. 74,999 में

इतना सस्ता मिलेगा Tablet

अगर आप टैबलेट खरीदने का मन बना रहे हैं तो इस सेल में आपके हजारों रूपए बचने वाले हैं। लेनोवा स्मार्टच्वॉइस आइडियापैड स्लिम3 को आप केवल 61,990 रूपए की कीमत में खरीद पाएंगे।

इसके अलावा सैमसंग टैब एस9 एफई इस सेल के दौरान 23,249 रूपए में मिलने वाला है। इसके अलावा सोनी के 55 इंच के ब्रेबिया 2 4के अल्ट्रा एचडी स्मार्ट एलईडी टीवी को आप केवल 49,999 रूपए में खरीद सकेंगे। शाओमी क्यूलेड टीवी एफएक्स प्रो का 55 इंच वाला मॉडल केवल 36,499 रूपए में मिलने वाला है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।