अगले हफ्ते से शुरू हो रही Amazon Prime Day Sale में वनप्लस के स्मार्टफोन्स बेहतरीन डिस्काउंट के साथ ऑफर किए जाने वाले हैं। ऐसे में अगर आप वनप्लस 13 सीरीज स्मार्टफोन को खरीदने का मूड बना रहे हैं तो एक हफ्ते का इंतजार करना आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। इसके अलावा वनप्लस के अन्य प्रोडक्ट्स भी भारी छूट के साथ ऑफर किए जाएंगे। कंपनी ने कहा है कि ग्राहकों के लिए 10 July से ही अर्ली डील्स शुरू हो जाएंगी और इस पर 10,000 रूपए तक की बचत करने का मौका है।
वनप्लस 13 पर इतना मिल रहा डिस्काउंट
वनप्लस 13 सीरीज के वनप्लस 13 स्मार्टफोन को आप केवल 59,999 रूपए की कीमत पर ही खरीद सकते हैं। इसमें Amazon Prime Day Sale में 5,000 रूपए के प्राइस डिस्काउंट के साथ 5,000 रूपए का बैंक कार्ड डिस्काउंट दिया जाएगा। हालांकि, बैंक कार्ड डिस्काउंट चुनिंदा बैंकों के कार्ड पर ही मिलने वाला है। इसके अलावा No Cost EMI के तहत भी इस फोन को आप खरीद सकते हैं।
Amazon Prime Day Sale: वनप्लस 13एस खरीदें इतना सस्ता
वनप्लस 13 सीरीज के वनप्लस 13एस को काफी कम कीमत पर आप Amazon Prime Day Sale में खरीद सकेंगे। इसकी कीमत 49,999 रूपए रखी गई है। इसके अलावा इस फोन की खरीद पर ग्राहकों को 5,000 का इंस्टैंट डिस्काउंट और 5,000 का Additional Exchange Bonus भी दिया जा रहा है।
वनप्लस 13आर भी मिल रहा सस्ता
यह भी पढ़ेंः-Smartphone Tips: ऑन कर लें Setting, स्टोरेज की कभी नहीं होगी दिक्कत
Amazon Prime Day Sale में वनप्लस 13आर स्मार्टफोन भी सस्ते में खरीदा जा सकता है। इसे आप केवल 39,999 रूपए की कीमत पर अपना बना सकेंगे। इसकी खरीद पर चुनिंदा कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर 3,000 रूपए का डिस्काउंट मिलेगा। खास बात यह है कि इसकी डील करने पर आपको फ्री में वनप्लस बड्स 3 भी मिलने वाला है। अगर आप एक साथ पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो आप 6 महीनों के नो कॉस्ट ईएमआई पर भी इसे खरीद सकते हैं।
वनप्लस नार्ड पर भी है छूट
आप वनप्लस नार्ड सीई4 लाइट को केवल 15,999 रूपए की कीमत पर खरीद सकेंगे। इसकी डील करने पर चुनिंदा कार्ड्स के इस्तेमाल पर 2,000 का डिस्काउंट भी मिलेगा।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।