Artificial Intelligence का इस्तेमाल हर क्षेत्र में काफी तेजी से बढ़ रहा है और अब AI Shopping करने में भी आपकी मदद करेगा। Amazon ने एक नया Amazon New AI Powered Tool Interests पेश कर दिया, जो कि आपकी खरीदारी में भी मदद करेगा।

क्या खरीदना चाहिए, क्या नहीं खरीदना चाहिए और कौन सा प्रोडक्ट आपके लिए सस्ता पड़ेगा, इन सबमें अब AI आपके गाइड का काम करने वाला है। आइए जानते हैं कि क्या है Amazon AI Powered Tool Interests और कैसे यह आपके शॉपिंग एक्सीरियंस को कई गुना बढ़ाने वाला है।

जानिए किस देश में Amazon New AI Powered Tool Interests हुआ पेश

ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ने Amazon AI Powered Tool Interests को अभी अमेरिका में चुनिंदा iOS और Android यूजर्स के लिए पेश किया है। आने वाले समय में यह सभी यूजर्स को मिलेगा।

हालांकि, अभी तक भारत में Amazon AI Powered Tool के उपलब्ध होने को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। Android Headlines की मानें तो Amazon AI Powered Tool Interests यूजर्स को उनकी पसंद, बजट और जरूरतों के हिसाब से शॉपिंग करने में बड़ी मदद करने वाला है।

पसंदीदा प्रोडक्ट कर पाएंगे Search

Powered Tool को लेकर कहा जा रहा है कि यह शॉपिंग के दौरान प्रोडक्ट ढूंढने में लोगों की मदद करेगा। अगर किसी यूजर को नया मोबाइल या फिर कोई दूसरा प्रोडक्ट लेना है तो Prompt डालते ही बजट और ग्राहक की पसंद के हिसाब से प्रोडक्ट्स की लंबी लिस्ट सामने आ जाएगी। इस टूल की मदद से आप अपने पसंद के Product को काफी आसानी से सर्च कर पाएंगे और उन्हें खरीद सकेंगे।

लगातार Amazon को स्कैन करेगा यह टूल

दिग्गज ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन द्वारा पिछले साल ही AI Shopping Guide को पेश किया था और अब कंपनी ने Tool को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया है। कंपनी का कहना है कि Interests लगातार Amazon को स्कैन करता रहेगा और यूजर्स को नए प्रोडक्ट्स के बारे में नोटीफिकेशन भेजता रहेगा।

इसके अलावा यह ग्राहकों को Best Deal की जानकारी भी देगा, ताकि लोग यह जान सकें कि क्या खरीदना फायदे का सौदा रहेगा और क्या नहीं। रिपोर्ट्स की मानें तो यह जो यूजर प्रॉम्प्ट नहीं डालना चाहते हैं, वह बोलकर भी अपने पसंदीदा प्रोडक्ट को सर्च कर सकेंगे।

यह भी पढ़ेंः-YouTubers की होगी वाली है बल्ले-बल्ले, YouTube Shorts पर आएंगे भर-भर के व्यूज