Apple iPhone हर किसी को पसंद होते हैं और इसे खरीदना हर किसी का सपना होता है। हर साल जब एप्पल कंपनी अपने लेटेस्ट iPhone की लॉन्चिंग करती है तो इसे खरीदने की होड़ मच जाती है और लोग दो-दो दिनों तक लाइनों में लगकर इसे सबसे पहले अपना बनाना चाहते हैं लेकिन अब इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी। ई-कॉमर्स साइट Amazon अब Apple iPhone की डिलीवरी करेगा। आप सोच रहे होंगे कि इसमें क्या नई बात है। दरअसल, यह डिलीवरी अब डिलीवरी बॉय नहीं, बल्कि ड्रोन के जरिए करेगा।
नहीं करना पड़ेगा डिलीवरी बॉय का इंतजार
अगर आप Apple iPhone को खरीदना चाह रहे हैं तो अब आपको डिलीवरी बॉय का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ई-कॉमर्स साइट Amazon ने अपने प्राइम एयर ड्रोन सर्विस को अब और भी ज्यादा स्मार्ट व पावरफुल बना दिया है। अब इस सर्विस के जरिए एप्पल आईफोन जैसे हाईएंड स्मार्टफोन्स सहित कई दूसरे डिवाइसेस को एक घंटे के भीतर ही आपके घर पर पहुंचा देगा।
अमेरिका में शुरू हुई है ये Service
अगर आप सोच रहे हैं कि भारत में यह सर्विस शुरू हुई है तो ऐसा नही है। अमेजन ने Apple iPhone की प्राइम ड्रोन डिलीवरी अमेरिका में शुरू की है। उसने कुछ खास इलाकों में इसकी सर्विस शुरू की है और टेक्सास या एरिजोना के चुने हुए जोन में रहने वाले लोग अब ड्रोन के जरिए आईफोन की डिलीवरी लेने का मजा उठा पाएंगे। अमेजन को एप्पल आईफोन के अलावा सैमसंग गैलेक्सी फोन्स, एयरपॉड्स, एयरटैग्स और रिंग डोरबेल जैसे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स को डिलीवर करने की परमिशन मिल गई है।
Apple iPhone के साथ ऐसे करता है काम
iPhone सहित अन्य आइटम्स की डिलीवरी के लिए अमेजन अपने नए MK30 ड्रोन का इस्तेमाल कर रहा है। यह आपके घर के यार्ड या ड्राइववे जैसे ओपेन एरिया में जमीन से करीब 13 फीट ऊपर से पैकेज को नीचे छोड़ता है। इसके पहले जहां क्यूआर कोड की जरूरत होती थी, वहीं अब यह खुद ही डिसाइड कर लेता है कि पैकेज को कहां गिराना है। Amazon की लिस्ट में 60 हजार से अधिक प्रोडक्ट्स हैं, जिनकी ड्रोल डिलीवरी कराई जा सकती है।