Amazon ने मार्केट में Alexa के नए वर्जन Alexa+ को लॉन्च कर दिया है। Alexa का यह नया वर्जन पहले की अपेक्षा काफी Smart होने वाला है। इसमें आपको AI कैपेबिलिटीज के साथ ही लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLM) भी मिलने वाला है। अब Alexa के नए वर्जन के साथ आप काफी बेहतर एक्सपीरियंस ले पाएंगे और यह user की कहीं गई बातों को आसानी से समझ सकेगा। आइए जानते हैं कि नए वर्जन Alexa+ में आपको क्या-क्या फीचर्स मिलने वाले हैं और किसे इसका Free Access मिलने वाला है।

Alexa + स्पेसीफिकेशन्स

Amazon द्वारा मार्केट में उतारे गए Alexa+ की खासियतों की बात करें तो यह डिवाइस context और knowledge की मदद से यूजर्स को एक स्मार्ट होम एक्सपीरियंस (Smart Home Experience) देने वाला है। इसके जरिए यूजर्स एक रिक्वेस्ट के जरिए कई स्मार्ट डिवाइसेस को Control कर सकेंगे और Voice Command को अपने रूटीन में शामिल कर सकेंगे। अमेजन ने उदाहरण देते हुए समझाया है कि अगर आप चाहते हैं कि शाम होते ही एलेक्साप्लस अपने आप लाइट On कर दे तो कमांड के जरिए यह भी आप कर सकते हैं।

इसके अलावा यह यूजर्स को मनपसंद Song चलाने की रिक्वेस्ट करने के साथ ही फेवरेट आर्टिस्ट के बारे में बातें भी करने का मौका देगा। सबसे खास बात यह है कि Alexa+ ChatGPT की तरह ही यह यूजर्स के मुश्किल सवालों का जवाब भी दे सकता है। अगर आप फिल्मों के Character और दृश्यों के बारे में जानकारी चाहते हैं तो Alexa+ इसे भी काफी आसानी से आपको उपलब्ध कराएगा।

Alexa + वॉइस कमांड पर करेगा काम

अमेजन के मुताबिक, Alexa+ के जरिए अब यूजर्स किसी भी टॉपिक पर लंबी बातचीत कर सकते हैं और यह आपको Real Time News बताने में भी सक्षम है। यह आपकी सुविधा के लिए आपके फेवरेट रेस्टोरेंट का नाम, रेसिपी और टिकट का नंबर भी याद रख सकता है।

यहीं नहीं यह आपको आपकी Diet के बारे में भी सुझाव देगा यानी यह यूजर्स की डाइट और एलर्जी को भी ध्यान में रखता है। Alexa+ किसी भी फोटो, नोट्स या डॉक्यूमेंट की डिटेल बता सकता है। यही नहीं अगर आप वॉइस कमांड देते हैं तो यह गॉसरी की लिस्ट बनाकर उसे Order भी कर सकता हैै।

Alexa + का ये यूजर्स कर पांएगे Free Access

अगर आपके पास अमेजन का Prime Subscription है तो आप Alexa के नए वर्जन Alexa+ को फ्री में यूज कर सकते हैं। यूजर्स के लिए यह मार्च महीने के लास्ट तक रोलआउट होने लगेगा। सबसे पहले Echo Show 8, 10, 15 और 21 पर यूजर्स को Alexa+ का एक्सेस मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः-Courier Scam: साइबर अपराधी लोगों को बना रहे कंगाल, ट्रांसपोर्टेशन कंपनी FedEx ने ग्राहकों को किया अलर्ट