AI का बाजार तेजी से पूरी दुनिया में बढ़ रहा है और लगातार टेक कंपनियां इस तरफ दिलचस्पी दिखा रही हैं। OpenAI, DeepSeek के आने के बाद भारत ने भी स्वदेशी AI को लाने का ऐलान कर दिया है। अब AI के मैदान में Amazon भी कूदने की तैयारी में है और भारी-भरकम निवेश का प्लान तैयार किया है।
AI हाथ आजमाना चाहता है Amazon
AI काफी तेजी से टेक वर्ल्ड में अपना पांव पसार रहा है। इसके जरिए अब काफी काम आसानी से होने लगे हैं और इसके Users की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। आम लोगों के अलावा बड़ी कंपनियां भी अपने काम को सरल बनाने के लिए इसके इस्तेमाल पर जोर दे रही हैं। AI में फ्यूचर को देखते हुए अब Amazon भी इसमें हाथ आजमाने की तैयारी कर रहा है।
Amazon कर सकता है 2025 में बड़ा निवेश
खबरों की मानें तो साल 2025 में Amazon AI के मैदान में उतरेगी और इसमें भारी-भरकम निवेश भी करेगी। टेक रडार की रिपोर्ट पर गौर करें तो Amazon इस साल AI में 100 बिलियन डॉलर का निवेश करने की तैयारी में है। भारतीय करेंसी में इस रकम को देखें तो यह करीब 87.8 खरब रूपए होगी।
ChatGPT जैसे AI Model को बनाने में लाखों-करोड़ों डॉलर की राशि खर्च होती है, ऐसे में यह आसान काम नही है। Amazon के इस कदम ने जहां काफी लोगों को हैरान किया है, वहीं अधिकतर लोग इसे बेहतर ऑप्शन के तौर पर भी देख रहे हैं।
DeepSeek ने मचा रखा है AI की दुनिया में तहलका
AI मॉडल DeepSeek ने इस समय पूरी दुनिया में हलचल मचा रखी है। दरअसल, इसकी चर्चा इसलिए ज्यादा हो रही है क्योंकि इसके डेवलपमेंट में अन्य मॉडल्स की तुलना में काफी कम पैसा खर्च हुआ है। हालांकि, चीनी मॉडल DeepSeek को लेकर काफी आशंकाएं भी जाहिर की जा रही हैं और तमाम देशों ने इसे अपने यहां इस्तेमाल करने पर बैन लगा दिया है।
दरअसल, सिक्योरिटी को लेकर देश काफी सतर्क हैं। Google और Microsoft जैसी दिग्गज टेक कंपनियां भी इस बिजनेस की तरफ नजर गड़ाए हुए हैं। अब Amazon ने भी इस रेस में शामिल होने की तैयारी कर ली है। दरअसल, जो खबर आ रही है कि Amazon इसमें 100 बिलियन डॉलर का निवेश करने जा रहा है, उसने हर किसी को हैरान कर दिया है।
Amazon के सीईओ ने किया था इशारा
पिछले दिनों Amazon के सीईओ एंडी जेसी ने इस ओर इशारा किया था कि कंपनी 2025 में AI में 100 बिलियन डॉलर का निवेश करने की तैयारी में है। वह इस क्षेत्र को काफी प्रोडक्टिव मानकर चल रही है। अगर ऐसा होता है तो आने वाले समय में Alexa में इसके बाद अभूतपूर्व इंप्रूवमेंट और बदलाव दिखाई देंगे।
यह भी पढ़ेंः-MTNL Share Price : क्यों रॉकेट की तरह भाग रहा सरकारी कंपनी का शेयर