Raksha Bandhan का त्यौहार नजदीक है और यह भाई-बहन के अटूट प्रेम का सबसे बड़ा प्रतीक है। हर भाई इस दिन न सिर्फ अपनी बहन के सम्मान की रक्षा का वचन देता है, बल्कि उसे खुश करने के लिए गिफ्ट भी देता है। अगर आप भी रक्षाबंधन पर अपनी बहन को कम पैसे में बेहतरीन गिफ्ट देने की सोच रहे हैं तो वॉच बेहतरीन विकल्प हो सकते हैं। Amazon Freedom Sale Deal 2025 में टाइटन कंपनी की वॉचेज पर जबरदस्त डिस्काउंट मिल रहा है। आइए आपको बताते हैं इसकी सारी डिटेल।

Titan Raga White Dial Analog Watch

टाइटन कंपनी की Titan Raga White Dial Analog Watch Amazon Freedom Sale Deal 2025 में 30 प्रतिशत के भारी-भरकम डिस्काउंट के साथ ऑफर की जा रही है। इसकी ओरिजिनल कीमत 6,445 रूपए है लेकिन आप इसे केवल 4,510 रूपए में ही खरीद सकते हैं। अगर आप इसे वन टाइम पेमेंट देकर नहीं खरीदना चाहते हैं तो अमेजन पे लेटर ईएमआई ऑप्शन के तहत 3 महीनों के लिए 1,564 रूपए की EMI का ऑप्शन भी चूज कर सकते हैं।

Titan Raga Analog White Dial

Amazon Freedom Sale Deal 2025 में यह Titan Raga Analog White Dial वॉच पर जबरदस्त छूट के साथ मिल रही है। सेल में इसे 20 प्रतिशत की कीमत कटौती के साथ खरीदा जा सकता है। इसे केवल आप 3,195 रूपए में अपने घर मंगा सकते हैं, जबकि इसकी ओरिजिनल कीमत 3,995 रूपए है। इसके अलावा अमेजन पे लेटर ईएमआई ऑप्शन के तहत 1,108 रूपए प्रति माह के EMI पर भी इसे खरीदा जा सकता है। इस तरह आपके ऊपर ज्यादा पैसे का बोझ भी नहीं आएगा।

यह भी पढ़ेंः-30,000 डाउन पेमेंट देकर घर ला सकते हैं TVS Apache RTR 160, जानिए कितनी आएगी ईएमआई

Amazon Freedom Sale Deal 2025 : Titan Raga Analog Gold Dial Watch

Raksha Bandhan पर आपकी बहन को Titan Raga Analog Gold Dial Watch वॉच भी काफी पसंद आएगा। Amazon Freedom Sale Deal 2025 में यह इसे आप 26 प्रतिशत के भारी-भरकम छूट के साथ खरीद सकते हैं। इसकी ओरिजिनल प्राइस 4,645 रूपए है लेकिन इसे आप केवल 3,435 रूपए में ही खरीद सकते हैं। अगर आप सिंगल पेमेंट नहीं करना चाहते हैं तो अमेजन पे लेटर ईएमआई ऑप्शन के तहत 1,191 रूपए की हर महीने ईएमआई देकर भी इसे अपना बना सकते हैं।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।