आज के समय में Internet दुनिया से जुड़ने का सबसे बड़ा माध्यम बन चुका है और इसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। इसके जरिए लोग ऑनलाइन पढ़ाई से लेकर वर्क फ्रॉम होम सहित तमाम जरूरी काम करते हैं।
हालांकि, बिजली जाते ही इंटरनेट कनेक्शन बंद हो जाता है। अगर आपके घर में भी Inverter नहीं है और आप पावर कट होने के बाद भी इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो हम आपको Amazon Basic UPS के बारे में बताने वाले हैं, जो कि आपके काफी काम का साबित हो सकता है।
Amazon Basic UPS : इतनी है Price
Amazon Basic UPS के कीमत की बात करें तो यह इंटरनेट राउटर को चलाने वाला यूपीएस है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तो अमेजन से इसे केवल 999 रूपए की कीमत पर ही खरीदा जा सकता है।
किफायती कीमत में आने वाली यह डिवाइस बिजली कटने के बाद आपके वाईफाई राउटर, मॉडम या सेटटॉप बॉक्स को चालू रखती है। खास बात यह है कि इसमें 2 x 2000mAh EV-ग्रेड सेल्स 3 घंटे तक का बैकअप देने में सक्षम है। ऐसे में घंटों बिजली जाने के बाद भी आप इंटरनेट से पूरी तरह जुड़े रहेंगे।
काफी आसान है इंस्टालेशन
Amazon Basic UPS की सबसे खास बात यह है कि इसे आप काफी आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं। यह प्लग एंड प्ले डिवाइस है यानी इसे सेट करने के लिए किसी तकनीकी जानकारी की जरूरत नही है। इसके साथ आने वाले क्लियर इंस्ट्रक्शन के जरिए आप इसे आसानी से यूज कर सकते हैं। इसके अलावा यह UPS भारत में ही तैयार हुआ है और इस पर आपको 1 साल की वारंटी भी मिलती है।
यह भी पढ़ेंः-Lovebird थी भारत की सबसे पहली इलेक्ट्रिक कार, जानिए कब हुई थी लॉन्च
सेफ्टी प्रोटेक्शन हैं काफी मजबूत
Amazon Basic UPS में कई सेफ्टी प्रोटेक्शन दिए गए हैं। उदाहरण के तौर पर ओवरकरंट, ओवरचार्जिंग, डीप डिस्चार्ज, शॉर्ट सर्किट और हाई वोल्टेज के दौरान यह पूरी तरह सुरक्षित रहता है। यह पूरी तरह सुनिश्चित करता है कि बैकअप पावर जब चल रहा हो तो यूपीएस और डिवाइसेज पूरी तरह सुरक्षित रहें। यह जीरो लैग और अनइंटरप्टेड स्ट्रीमिंग को सुनिश्चित करता है। इसके जरिए आप काफी स्मूथली वीडियो कॉल, मूवी स्ट्रीमिंग या फिर गेमिंग कर सकते हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।