Amazon 10 Minute Delivery : देश के तेजी से बढ़ते क्विक कॉमर्स बाजार में अब Amazon भी उतर चुका है। गुरूवार को कंपनी ने दिल्ली में अपने नए इंस्टेंट डिलीवरी मॉडल "Now" की लॉन्चिंग की पुष्टि की, जिसके तहत केवल 10 मिनट में ग्राहकों को उत्पाद मिल सकेंगे। यह सेवा पहले दिसंबर में बेंगलुरू में शुरू की गई थी और अब राजधानी तक इसका विस्तार कर दिया गया है।
Amazon 10 Minute Delivery : Quicker Than Ever, Amazon की रणनीति
Amazon ने अपने बयान में बताया कि प्रारंभिक उपयोगकर्ताओं से मिले सकारात्मक फीडबैक ने उन्हें इस सेवा को और बड़े पैमाने पर उपलब्ध कराने के लिए प्रेरित किया है। कंपनी का उद्देश्य है कि कम समय में अधिक से अधिक ग्राहकों तक पहुंच बनाकर Instant Delivery को नया आयाम दिया जाए।
बढ़ता कॉम्पिटीशन — Blinkit, Swiggy, Zepto पर असर?
जब Blinkit, Swiggy Instamart और Zepto जैसी कंपनियां पहले से ही मिनटों में डिलीवरी कर रही हैं, Amazon का एक या दो दिन वाली पारंपरिक डिलीवरी अब समय की मांग के अनुसार बदल रही है। दिल्ली में इस सेवा की शुरूआत से इन प्रतिस्पर्धियों पर दबाव बढ़ना तय है।
Amazon 10 Minute Delivery : भारत में निवेश और विस्तार
Amazon ने भारत में 2013 में कदम रखा था और तब से लेकर अब तक करीब $11 बिलियन (Rs. 91,000 करोड़) से अधिक निवेश किया है। हाल ही में कंपनी ने अतिरिक्त $233 मिलियन (Rs. 1,900 करोड़) लगाने की घोषणा की है, जिसका उद्देश्य डिलीवरी नेटवर्क और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाना है। साथ ही, पांच नए फुलफिलमेंट सेंटर शुरू किए गए हैं जो टियर-2 और टियर-3 शहरों में डिलीवरी को गति देंगे।
Amazon 10 Minute Delivery : Quick Commerce का भविष्य
Flipkart की 'Minutes' सर्विस पहले से ही 14 शहरों में उपलब्ध है। वहीं, Amazon की 'Now' सेवा तेजी से अपना विस्तार कर रही है। यह स्पष्ट संकेत देता है कि भारत में क्विक कॉमर्स का बाजार नई ऊंचाइयों को छू रहा है।
यह भी पढ़ेंः- Amazon Prime Day Sale 2025 : 12 से 14 जुलाई 2025 तक महंगे गैजेट्स से लेकर घरेलू उपकरणों तक भारी छूट
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।