Jio Recharge Plan : आज देश में लगभग हर 3 व्यक्ति jio की सिम यूज करता है. इसीलिए आज रिलांयस जियो भारत की टेलिकॉम कंपनियों में सबसे ज्यादा ऊपर है. कंपनी के पास यूजर्स के लिए कई तरह के प्लान मौजूद हैं. इस रिचार्ज प्लान लिस्ट में कई सारे सस्ते और कई महंगे रिचार्ज मौजूद हैं.
Jio Recharge Plan :
आज हम आपको जियों के एक ऐसे Recharge Plan के बारे में बताने वाले है जिसे आप केवल 30 रुपये में ही खरीद सकते है. इसी के साथ इस प्लान की सबसे खास बता यह है की इसमें आपको 30 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है. जो कि पूरे एक महीने चलता है. तो आइए आपको भी जियो के इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
जियो का 26 रुपये वाला Recharge Plan :
कंपनी के सबसे सस्ते Jio Plan की बात करें तो वह 26 रुपये का आता है जिसमें आपको 2GB डाटा दिया जाता है. जिसकी वैलिडिटी पूरे 28 दिनो के लिए होती है. इसी के साथ जब यह प्लान खत्म हो जाता है तब भी आप लगभग 64kbps की स्पीड से नेट चला सकते हैं.
इस Jio Plan को कौन खरीद सकता है ?
जानकारी के लिए बता दें कि जियो का यह प्लान सभी के लिए नही है इस प्लान का यूज उनके लिए बेस्ट है जिसका नेट पैक खत्म हो जाता है और उनको नेट की काफी ज्यादा अवश्यता होती है इसी के साथ ही इस प्लान को जियो फोन चलाने वाले यूजर्स भी कर सकते हैं.
ये भी पढ़े :- कहीं आप भी न हो जाएं Fake Payment Apps का शिकार, अभी जानें इससे बचने के तरीके