JIO Recharge Plan : जब भी देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी की बात आती है तो उसमें एक ही नाम आता रिलांयस JIO जो कि मुकेश अंबानी की कंपनी हैं। कंपनी यूजर्स को कई सारे रिचार्ज प्लान पेश करती है इसी ही कंपनी समय- समय पर यूजर्स को कई बेहतरीन ऑफर भी देते रहती है।

JIO के इस प्लान में मिलता अनलिमिटेड 5G :

आपको इस बारे में तो जानकारी होगी ही JIO कि Recharge Plan लिस्ट में कई सारे महंगे रिचार्ज है वही पर कुछ सस्ते रिचार्ज प्लान है। आज हम आपको जियो के सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले है इस प्लान में कई सारे कमाल के बेनिफिट्स मिल जाते हैं।

JIO का सबसे सस्ता Recharge Plan :

इस समय अगर आप भी JIO का Recharge Plan यूज कर रहे है तो आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अगर आप भी जियो के महंगे महंगे रिचार्ज प्लान को खरीद कर परेशान हो गए है तो आज के इस आर्टिक में हम आपको जियो के ऐसे प्लान के बारे में बताने वाले है जिसको आप 200 रुपये से कम में भी कर सकते हैं। इस रिचार्ज प्लान में आपको 28 दिनों की वैलिडिटी मिलने वाली हैं। तो आइए आपको भी इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी बताते हैं।

200 रुपये से कम में खरीद सकते है यह Recharge Plan :

बता दें कि JIO के इस Recharge Plan को आप केवल 189 रुपये में खरीद सकते हैं। जिसमें आपको 28 की वैलिडिटी मिलती हैं। इसी के साथ 28 दिनों के लिए 2gb डाटा के अलावा 300sms मिलते हैं। इसी के साथ इस प्लान कि सबसे ज्यादा खास बात यह है कि इसमें आप 5g डेटा का अनलिमिटेड लाभ ले सकते हैं।

ये भी पढ़े :- अगर आप भी करते है Public Wi-Fi का इस्तेमाल तो अभी हो जाएं सावधान, जानें क्या है कारण