भारतीय बाजार में Amazfit अपनी बेहतरीन स्मार्टवॉच को पेश करती रहती हैं. जो लोगों को काफी पसंद आती है. देश में काफी लोग है जो स्मार्टवॉच पहने का शौख रखते है. इस लिए एक बार फिर से Amazfit ने नई Amazfit Active 2 को लांच करने वाली है. तो अगर आप भी एक नई वॉच लेने के लिए सोच रहे है तो अभी थोड़ा इंतजार कर लें.

क्योंकि Amazfit की इस स्मार्टवॉच में आपको कई तरह के बेहतरीन फीचर्स मिलने वाले हैं. इस स्मार्टवॉच में आपको 1.32 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई हैं. जिसमें आपको 60Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल जाएगा. के साथ ही इस वॉच में आपको 5ATM का वाटर रसिस्टेंस फीचर्स भी दिया गया है जिससे वॉच पर पानी गिरने से कोई भी खराबी नहीं आएगी.

Amazfit Active 2 Specifications :

Amazfit Active 2 स्मार्टवॉच में आपको 2 हजार निट्स की पीक ब्राइटेनस मिल जाएगी. इसी के साथ ही इसकी डिस्प्ले पर आपको सैफायर ग्लास का प्रोटेक्शन मिल जाता हैं.

Amazfit Active 2 की मोटाई की बात करें तो वह 9.9MM हो सकती है. इसी के साथ यह एक स्टील बॉडी में आने वाली वॉच है जिससे अगर यह गिर भी जाती है तो वॉच में कुछ भी नहीं होगा.

Amazfit Active 2 की बैट्ररी :

Amazfit Active 2 बैट्ररी की बात करें तो अगर आप इस समय देखने के लिए यूज करते है तो यह 10 से 15 दिन काफी आराम से चल जाएगा इसी के साथ ही अगर आप इस वॉच में GPS का लगातार यूज करतें है तो यह वॉच 21 घंटे चल सकती हैं.

फीचर्स :

इस वॉच के फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको कई सारे स्मार्ट हेल्थ फीचर देखने को मिल जाएंगे जैसे की यह फीमेल साइकल को मॉनिटर कर सकती है. इसकी के साथ ही इसमें आपको 160 से ज्यादा वार्कआउट मोड देखने को मिल जाएंगे.

कब होगी लांच :

Amazfit Active 2 लांच डेट की बात करें तो वह 22 अप्रैल को भारतीय बाजर में लांच होगी. जानकारी के लिए बता दें कि Amazon पर इसकी एक माइक्रोसाइड भी लाइव कर दी गई हैं.

Amazfit Active 2 : https://amzn.to/4jFWCqk

ये भी पढे़ :- Activa के इन वैरिएंट पर कंपनी दे रही बंपर डिस्काउंट, 3 साल तक मिलेगी मुफ्त प्रिमियम सर्विस की सुविधा