Sedan Cars भारत में खूब बिकती है और अप्रैल 2025 में भी जमकर ग्राहकों ने इसकी खरीदारी की है। Top-10 Sedan Car Sale in April की बात करें तो इसमें एक बार फिर Maruti Dzire ने सभी कारों को पछाड़ते हुए अव्वल स्थान हासिल किया है। इसकी बिक्री में सालाना आधार पर भी बंपर उछाल दर्ज की गई है। दूसरे नंबर पर हुंडई ऑरा और तीसरे नंबर होंडा अमेज सेडान कर रही। चौथे नंबर पर फॉक्सवैगन वर्ट्स रही, जिसकी बिक्री में भी उछाल आई है।

Top-10 Sedan Car Sale in April : इनकी बिक्री में आई गिरावट

Top-10 Sale की बात करें तो हुंडई वर्ना, स्कोडा स्लाविया, होंडा सिटी और मारूति सुजुकी सियाज की मिडसाइज एसयूवी की सेल सालाना आधार पर गिरी है। आंकड़ों से साफ है कि मिडसाइज सेडान कारों को पसंद करने वालों की संख्या तेजी से गिर रही है। टोयोटा कैम्री की सेल में भी April 2025 में गिरावट दर्ज की गई है।

इन कारों की सबसे ज्यादा बिकीं Units

Maruti Dzire 2024

Top-10 Sedan Car Sale in April की बात करें तो अप्रैल 2025 में मारूति डिजायर सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार रही। अप्रैल महीने में इसकी 16,996 यूनिट्स को ग्राहकों ने खरीदा। सालाना आधार पर देखें तो इसक सेल में 7 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। इसके अलावा कॉम्पैक्ट सेडान कार हुंडई ऑरा की सेल की बात करें तो अप्रैल में इसे 4,224 यूनिट को ग्राहकों ने खरीदा। हालांकि, आरा की बिक्री सालाना आधार पर गिरी है और इसकी सेल में 7 फीसदी की कमी दर्ज की गई है।

Honda Amaze की सेल में भी आई उछाल

Honda Amaze

Top-10 Sedan Car Sale in April में होंडा अमेज भी शामिल है। इसकी बिक्री में अप्रैल महीने में 12 फीसदी की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। नई अमेज अपने लुक और फीचर्स की वजह से ग्राहकों की पसंदीदा बनकर उभरी है और लोग इसे जमकर खरीद रहे हैं। इसके अलावा फॉक्सवैगन वर्ट्स की कुल 1]764 यूनिट्स बिकी हैं। इसका भी लुक काफी प्रीमियम और परफॉर्मेंस के मामले में यह काफी दमदार है।

इनका रहा ये हाल

Top-10 Sedan Car Sale in April में शामिल टाटा मोटर्स की अप्रैल में 1,296 यूनिट, स्कोडा स्लाविया की 1,048 यूनिट, वर्ना की 1,005 यूनिट, होंडा सिटी की 406 यूनिट, मारूति सियाज की 321 यूनिट और टोयोटा कैम्री की 208 यूनिट्स बिकी हैं।

यह भी पढ़ेंः-Petrol Engine के साथ आने वाली ये बजट Cars, देती हैं जबरदस्त माइलेज