car Tips : गर्मी का मौसम शुरु हो गया है ऐसे में लोग कड़ी धूप के कारण अपने घरों से बाहर नही निकल पाते हैं. इसी के साथ उन लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी होती है जिसके पास कार तो होती लेकिन उसे छाव में खड़ी करने की जगह नहीं होती है जिससे वह धूप में खड़ी रहती है और उसका कलर धीरे-धीरे उड़ने लगता हैं.
जिसके बाद कार की साइन भी जाने लगती हैं. इसी के साथ ही आपके कार इंटिरियर को भी काफी ज्यादा नुक्सान पहुंचा देती है. लेकिन आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे Tips बताने वाले है जिससे आप अपनी कार को काफी हद तक सुरक्षित कर सकते हैं.
इन car Tips को करें फॉलो :
आपको यह बात तो पता होगी की सूरत की तो आपकी बात तो मानेगा नहीं किसी वह धूप को आपकी कार पर न डालें इस के लिए आपको ही अपनी कार सुरक्षित करनी होगी. इसके लिए जब भी अपनी कार को अपने घर पर खड़ी करें तो इससे पहले आपको उसे टीम के नीचे खड़ी करनी होगी.
इसी के साथ ही अगर आपके घर में टीन सेट या कार पार्किंग नहीं है तो इसे लिए आपको अपनी कार को कवर से डक देना होगा. जिससे सूरज की सीधी धूप आपके कार पर नहीं पड़ेगी.
अपनी कार में अल्ट्रावॉयलेट यूवी प्रोटेक्शन पॉलिश करवा लें :
आज के समय में कार और बाइक के लिए ऐसी कई सारी खास पॉलीस आती है जिन्हे लगाने से आपकी कार पर न तो पानी रुकता है न ही धूल रुकती है इसी के साथ साथ यह पॉलिश आपकी कार और बाइक को धूप से भी बचाती हैं.
टायर्स की भी रखे खयाल :
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गर्मियों के समय में टायर पर भी काफी ज्यादा प्रेसर बढ़ जाता है जिसके लिए आपको बाइक और कार में सही हवा रखना जरुरी है अगर आप हवा ज्यादा रखते है और आपका वाहन धूप में खड़ा है तो उसके टायर फट भी सकते हैं.
ये भी पढ़े :- स्मार्ट फीचर्स के साथ लांच हुई नई Hero Xtreme 160R, जानें क्या है कीमत