Secret Code : आज की डिजिटल दुनिया में 90 प्रतिशत लोगों के पास स्मार्टफोन होगा जो कि लोगों के काम को काफी ज्यादा आसान कर देता है। फिर चाहे बच्चे की पढ़ाई के बारे में या फिर किसी चीज का पता लगना हो। लेकिन स्मार्टफोन में कुछ ऐसे भी Secret Code होते है जिनके बारे में आप नहीं जानते है।

इन Secret Code को डालते ही आपका स्मार्टफोन हो जाएगा फास्ट :

यह Secret Code अगर आप अपने फोन में डालते है तो आपके फोन में कई सारे बेहतरीन बदलाव हो जाएंगे। जानकारी के लिए बता दें कि यह कोड आपके फोन को रिफ्रेश कर देते है जिससे आपके स्मार्टफोन में आने वाली समस्याएं खत्म हो जाती है। आज हम आपको दो ऐसे Secret Code के बारे में बताने वाले है।

जिन्हें अगर आप अपने स्मार्ट फोन में डायल करते है तो आपके स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस काफी ज्यादा बढ़ा जाएगी वही दूसरे कोड से आप वाई-फाई की स्पीड को काफी ज्यादा बढ़ा सकते है तो आइए आपको भी इन कोड्स बारे में आपको पूरी जानकारी देते हैं।

फोन का परफॉर्मेंस बढ़ाने के लिए डायल करें यह Secret Code :

अगर आपका भी स्मार्टफोन काफी ज्यादा धीरे चलता है या फिर लैग करता है तो आपके लिए यह Secret Code एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है जिससे आपका फोन काफी ज्यादा फास्ट चार्ज होने लगेगा। इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन *#9900# Secret Code को डायल करना होगा जिसके बाद आपको स्क्रीन पर डंप स्टेट लॉग या फिर कैशे क्लियर का ऑप्शन दिखाई देखा जिस पर क्लिक करते ही आपके स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस काफी हद तक बढ़ जाएगी।

वाई-फाई की स्पीड बढ़ाने के लिए डायल करें यह Secret Code :

अगर आपके भी स्मार्टफोन में काफी धीरे चलता है तो इस Secret Code को डाले ही आपका वाई-फाई तुरंत रिफ्रेश हो जाएगा। जिसके बाद आपका वाई-फाई पहले ज्यादा बेहतर चलेगा और स्पीड भी आपको काफी ज्यादा मिलने वाली है। इसके लिए आपको अपने फोन में *#2663# Secret Codeको डायल करना होगा।

Secret Code डायल करने के बाद आपको कुछ सेटिंग दिखाई देंगी जिसमें आपको WIFI वर्जन रिफ्रेश पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपका वाई-फाई तुरंत रिसेट हो जाएगा।

ये भी पढ़े :- भारतीय बाजार में कदम रखने के लिए तैयार है किआ की नई Kia Clavis कार, जानें कीमत और एडवांस फीचर्स