CNG CAR Maruti Suzuki : अगर आप हर रोज एक लंबा सफर तय करते है और इस समय एक बेहतरीन कार की तलाश कर रहे है जो ज्यादा से ज्यादा माइलेज देती है तो आपके तलाश अब खत्म हुई क्योंकि आज हम आपको तीन ऐसी कारों के बारें में बताने वाले है जिन्हे आप अपने रोज के सफर में ले जा सकते है और इसमें आपका खर्चा भी काफी कम होने वाला हैं. जानकारी के लिए बता दें कि हम जिन कारों के बारें में बताने जा रहा हैं वह CNG के साथ आती हैं.

Maruti Suzuki Celerio CNG :

Maruti Suzuki Celerio CNG :

Maruti Suzuki Celerio CNG कार लोगें को काफी ज्यादा पसंद आती है क्योकि इस कार में काफी कमाल का माइलेज देखने के मिल जाता है. इस कार के इंजन के बारें में बात करें तो कंपनी इसमें 998 CC, 3 सिलेंडर, 4 वाल्व/ सिलेंडर,DOHC इंजन दिया हैं.

जो कि 56BHP की पावर के साथ 82NM का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए सक्षम हैं. जिसके बाद यह आपको 30 से 35 का माइलेज देती हैं. इसी के साथ ही इस कार में आपको कई सारे फीचर्स भी मिल जाते हैं. इसमें आपको 6 एयरबैग कि सेफ्टी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम,EBD के साथ ABS सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे कमाल के फीचर्स मिल जाते हैं.

Tata Tiago CNG :

Tata Tiago CNG :

Tata Tiago CNG कार भी लोगों के बीच काफी ज्यादा लोकप्रिय हैं. इस कार में कंपनी 1199 CC का 3 सिलेंडर इनलाइन, 4 वाल्व/ सिलेंडर इंजन देती है जो कि 74 BHP के साथ 96.5NM का पीक टॉर्क जनरेट करता हैं.

इसके माइलेज की बात करें तोवह आपको 25 से 30 का मिल जाएगा. वही इस कार की कीमत की बात करें तो इसकी एक्स शोरुम कीमत 5 लाख 99 हजार रुपये से शुरु होकर 9 लाख 49 हजार रुपये तक जाती हैं.

CNG :

Maruti Suzuki Alto K10 CNG :

Maruti Suzuki Alto K10 CNG में आपको 998 CC का 3 सिलेंडर इनलाइन, 4 वाल्व/ सिलेंडर इंजन देती हैं. जो 56 BHP की पावर के साथ 82NM का पीक टॉर्क जनरेट करने के लिए सक्षम हैं. इसके माइलेज की बात करें तो वह आपको 33.40 किलोमीटर का मिल जाएगा. इसके कीमत की बात करें तो वह आपको 5 लाख 89 हजार रुपसे से मिल जाएगी.

ये भी पढ़े :- Flipkart सेल में Samsung के इस स्मार्टफोन पर मिल रही है पूरे 10 हजार की छूट, स्मार्टफोन मिलता कमाल का कैमर सेटअप