Allu Arjun Tax Payment: इस वक्त अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल को लेकर लोगों के बीच दीवानगी किस प्रकार है, यह शब्दों में बयां नहीं की जा सकती, जहां बॉक्स ऑफिस पर उनकी इस फिल्म ने सफलता के एक नए रिकॉर्ड बनाए हैं, जिन्होंने कई हिंदी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है.
तेलुगू सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Tax Payment) केवल सिल्वर स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि टैक्स भरने के मामले में नंबर वन है, जहां उनके प्रशंसा किए जानकर हैरान हो जाएंगे कि 2023- 2024 में अल्लू अर्जुन ने कितना ज्यादा टैक्स दिया है, जो देश के सबसे बड़े टैक्स पेयर में शामिल हो गए हैं.
Allu Arjun Tax Payment: अल्लू अर्जुन ने दिया इतना टैक्स
वित्त वर्ष 2023 से 2024 में अल्लू अर्जुन ने 14 करोड रुपए का टैक्स जमा किया है, जिससे वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के सबसे बड़े टैक्स पेयर में से एक हो गए हैं. इतना ही नहीं अल्लू अर्जुन देश के टॉप 22 टैक्स पेयर्स में शामिल होने वाले इकलौते तेलुगू अभिनेता है. अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Tax Payment) की कुल संपत्ति लगभग 460 करोड रुपए बताई गई है,
जो साउथ इंडस्ट्री ही नहीं बल्कि पूरे देश में इस वक्त अपनी दमदार एक्टिंग और सुपरहिट फिल्मों के लिए पहचाने जाते हैं. पुष्पा-2 द रूल के रिलीज होने के बाद उनके प्रशंसकों में एक अलग ही क्रेज नजर आ रहा है और सिनेमाघरों में लोगों की खचाखच भीड़ देखने को मिल रही है.
पुष्पा 2 के लिए मिली इतनी फीस
पुष्पा 2 के रिलीज से पहले ही अल्लू अर्जुन की काफी चर्चा हो रही थी और माना जा रहा था कि जिस तरह इसके पहले पार्ट को लोगों ने प्यार दिया था, इसके सीक्वल को भी लोग काफी पसंद कर रहे है लेकिन यह उम्मीद से भी ज्यादा लोगों को पसंद आ रहा है. आपको बता दे कि इस फिल्म के लिए उन्होंने कोई निश्चित फीस नहीं ली है.
बताया जा रहा है की फिल्म की कमाई का 40% हिस्सा अल्लू अर्जुन (Allu Arjun Tax Payment) को दिया जाएगा. अभी तक इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 800 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और यह सिलसिला अभी भी जारी है, जहां माना जा रहा है कि यह फिल्म एक नया रिकार्ड बनाने में सफल होगी.
Read Also: Business Idea: 5 लाख की इस मशीन से हर महीने होगी 1.5 लाख की कमाई, आजकल खूब चल रही है डिमांड