बीते साल 2024 में लॉन्च हुई New Maruti Suzuki Dzire की कीमतों में पहली बार बढ़ोत्तरी हो गई है। इसके चुनिंदा वेरिएंट के दामों में करीब 10 हजार रूपए तक का उछाल आया है, जबकि कई वेरिएंट 5,000 रूपए महंगे हो गए हैं। ऐसे में अगर आप New Maruti Suzuki Dzire खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको अपनी जेब और ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी।
कंपनी ने नवंबर महीने में लॉन्च हुई New Maruti Suzuki Dzire में काफी बदलाव किए हैं। भारत में इस सेडान कार (Sedan Car) को 6.79 लाख रूपए के Ex-showroom प्राइस पर लॉन्च किया गया था। मारूति सुजुकी ने पहले ही इसकी कीमतों में बढ़ोत्तरी करने का ऐलान कर दिया है।
New Maruti Suzuki Dzire के ये वेरिएंट हुए महंगे
कंपनी द्वारा New Maruti Suzuki Dzire के कुछ वेरिएंट में बढ़ोत्तरी करने का ऐलान किया है। New Maruti Suzuki Dzire VXi AMT और ZXi AMT वेरिएंट के दाम सबसे ज्यादा बढ़ाए गए हैं, जिसमें करीब 10,000 की वृद्धि की गई है। इसके अलावा ZXi+ AMT, ZXi CNG MT, VXi CNG MT, VXi MT और LXi MT जैसे वेरिएंट की कीमत करीब 5,000 रूपए बढ़ाई गई है।
New Maruti Suzuki Dzire इंजन
कंपनी ने New Maruti Suzuki Dzire में इंजन काफी दमदार ऑफर किया है। इसमें आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो कि 80bhp की पावर और 112Nm का पीक टार्क जनरेट करता है। गियरबॉक्स ऑप्शन्स में मैनुअल (Manual) और एएमटी (AMT) शामिल हैं। इसके अलावा खास बात यह है कि नई मारूति डिजायर सीएनजी (CNG) में भी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।
माइलेज की बात करें तो मैनुअल के साथ यह 24.79 किलोमीटर प्रति लीटर और एएमटी के साथ 25.71 किलोमीटर प्रति लीटर ऑफर करता है। इसके अलावा सीएनजी (CNG) पर इसके 33.73 किलोमीटर प्रति किलोग्राम माइलेज का दावा कंपनी कर रही है।
New Maruti Suzuki Dzire इन गाड़ियों को देगी टक्कर
हाल ही में कंपनी द्वारा मार्केट में लॉन्च की गई New Maruti Suzuki Dzire होंडा अमेज (Honda Amaze) और हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) को टक्कर देगी। होंडा अमेज के एक्स-शोरूम (ex-showroom) प्राइस की बात करें तो यह 8.19 लाख रूपए से 11.29 लाख रूपए के बीच रखी गई है, वहीं हुंडई ऑरा के एक्स-शोरूम (ex-showroom) प्राइस की बात करें तो यह 6.54 लाख से शुरू होकर 9.11 लाख रूपए तक जाती है।
यह भी पढ़ेंः-Hyundai Venue N Line vs Toyota Taisor : परफॉर्मेंस, पावरट्रेन के साथ कौन है सबसे बेहतर