Hera pheri 3: हेरा फेरी 3 को लेकर एक बार फिर नई हलचल शुरू हो गई है, जिससे कॉमेडी फिल्मों के फैंस में फिर से जोश देखने को मिल रहा है। इस सीक्वल की घोषणा पहले ही हो चुकी थी, लेकिन बीच में उठे विवादों के चलते कई लोग सोच में पड़ गए थे कि फिल्म बनेगी भी या नहीं। अब अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की तरफ से मिली ताजा जानकारी ने चीजों को काफी हद तक साफ कर दिया है।

आखिर क्या था परेश रावल वाला मामला?

इस साल की शुरुआत में अचानक खबर आई कि परेश रावल Hera pheri 3 का हिस्सा नहीं बनेंगे। फैंस चौंक गए क्योंकि उनकी 'बाबूराव' वाली भूमिका फिल्म की जान मानी जाती है। बाद में यह मामला इतना बढ़ गया कि अक्षय कुमार ने उनके खिलाफ कानूनी कदम तक उठा लिए। इस पूरी उठा-पटक के बाद लोगों ने अंदाजा लगाया कि कहीं ये सब कोई पब्लिसिटी स्टंट तो नहीं? लेकिन अब अक्षय ने साफ कर दिया है कि यह सब सच में हुआ था और किसी भी तरह का स्टंट नहीं था।

अक्षय कुमार बोले– अब सब ठीक है

हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अक्षय ने कहा कि अब चीजें पहले जैसी हो गई हैं और टीम एक बार फिर एक साथ आ गई है। उन्होंने कहा हां बीच में कुछ दिक्कतें आईं, लेकिन अब सब ठीक है। जल्द ही इस पर कुछ नया और अच्छा एलान किया जाएगा। अक्षय की बातों से साफ है कि फिल्म की शूटिंग को लेकर अब माहौल पॉजिटिव हो चुका है और फैंस को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें-क्या Animal 2 में दोबारा नजर आएंगे बॉबी देओल? जवाब आपको चौंका सकता है!

Hera pheri 3 पर क्या बोले सुनील शेट्टी

सिर्फ अक्षय ही नहीं, बल्कि सुनील शेट्टी ने भी हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि परेश रावल अब Hera pheri 3 का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा हां परेश जी वापिस आ चुके हैं और मैं बेहद एक्साइटेड हूं। मैंने पहले भी कहा था कि मैं खुद उनसे बात करूंगा और वो बात काम कर गई। सुनील शेट्टी ने ये भी कहा कि कई बार हालात ऐसे बन जाते हैं जैसे किसी की नजर लग गई हो, लेकिन अब सारी गलतफहमियां दूर हो चुकी हैं और चीजें पहले की तरह ठीक हो गई हैं।

अब क्या उम्मीद करें फैंस?

तीनों स्टार्स के हालिया बयानों से इतना तो तय हो गया है कि हेरा फेरी 3 अब दोबारा पटरी पर लौट चुकी है। फैंस में जो उत्साह पहले था, वो एक बार फिर से दिखने लगा है। अब बस इंतजार है उस पल का जब फिल्म की शूटिंग शुरू होगी और रिलीज डेट सामने आएगी। लेकिन इतना जरूर कहा जा सकता है, जब ये तिकड़ी दोबारा पर्दे पर साथ आएगी, तो माहौल फिर से हिट होने वाला है।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।