मुंबईः भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh अक्सर सोशल मीडिया पर खूबसूरत पोस्ट शेयर करती रहती हैं। उन्होंने मंगलवार को लेटेस्ट वीडियो शेयर किया, जिसमें वो अपनी दोस्त के साथ जश्न मनाती नजर आ रही हैं।
Akshara Singh की कशिश जैन के साथ मस्ती
एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक रील शेयर की, जिसमें वो मेकअप आर्टिस्ट कशिश जैन के साथ मस्ती भरे अंदाज में नजर आईं। उन्होंने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा कि मेरा वीडियो बर्बाद हो गया। वीडियो में वो बच्चों की आवाज में बज रहे गाने चंदा मामा दूर के पर मजेदार इशारे करती नजर आईं।
इंस्टाग्राम पर रहती हैं सक्रिय
फैंस को उनका ये फनी वीडियो काफी पसंद आ रहा है, कई यूजर्स उन्हें हार्ट फायर और स्माइली इमोजी भेज रहे हैं। Akshara इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं और उनके 6।7 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
View this post on Instagram
बता दें, एक्ट्रेस भोजपुरी के साथ-साथ हिंदी और पंजाबी में भी अपनी पहचान बना चुकी हैं। Akshara Singh का पंजाबी गाना रिलीज हो गया है, जिसका नाम पैग पैग है। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी। एक्ट्रेस ने वीडियो पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया कि पैग पैग का नया गाना अभी रिलीज हुआ है- देखें और प्यार दें।
यह भी पढ़ेंः- Samsung Galaxy M36 : बजट में मिल रहा है बेहतरीन कैमरा और पावरफुल बैटरी
पंजाबी इंडस्ट्री में भी कमाया नाम
फैंस को Akshar का पंजाबी अवतार भी काफी पसंद आ रहा है। नेटिजेन्स उनकी दिल खोलकर तारीफ कर रहे हैं। किसी ने लिखा कि बहुत बढ़िया, वाह, तो किसी ने उन्हें बिहारी पावर का खिताब दे दिया। एक फैन ने लिखा कि बॉलीवुड में अक्षरा, वाह, क्या बात है। लेटेस्ट गाने में Akshara Singh के साथ सिंगर तुषार जूल और रेहाना पंडित हैं। एक्ट्रेस अपने देसी और स्टाइलिश लुक से कहर ढा रही हैं। गाने को तुषार जूल ने गाया है, जबकि इसके बोल एबीएम (रुहकार) ने दिए हैं।
Akshara के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने सत्यमेव जयते से डेब्यू किया था। अक्षरा सिंह ने फिल्म इंडस्ट्री को सत्या, सरकार राज, मां तुझे सलाम, धड़क, तबादला, सत्या, प्रेम विवाह, साथिया, दिलेर, तबादला, सौगंध गंगा मईया जैसी हिट फिल्में दी हैं। अक्षरा बिग बॉस ओटीटी, सर्विस वाली बहू, पोरस और काला टीका जैसे टीवी शोज में भी काम कर चुकी हैं।
हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।