गर्मी के मौसम में AC की बिक्री काफी बढ़ गई है और इसी को देखते AKAI Company ने भारतीय बाजार में अपनी नई AC Range को launch कर दिया है। कंपनी ने इसको तीन सीरीज में लॉन्च किया है और यह भारत के अलग-अलग जगहों के नाम पर आधारित हैं। कंपनी TV, Audio, Washing Machine के अलावा तमाम सारे होम अप्लायंस कैटेगरी में भी मौजूद है।

इस नाम से लॉन्च हुए हैं AKAI Company के AC

Company ने हैवी ड्यूटी एसी रेंज को सियाचिन के नाम से लॉन्च किया है। इकोनॉमी सीरीज की एसी का नाम नीलगिरी रखा गया है। इसके अलावा हॉट और कोल्ड दोनों तरह के ऑप्शन वाले वेरिएंट्स कश्मीर के नाम से पेश हुए हैं। कंपनी का कहना है कि Customer इन सभी एसी के नाम से ही उनकी खूबियों का अंदाजा लगा सकते हैं।

क्या है क्षमता

AKAI Company द्वारा लॉन्च किए एसी को कंपनी की लेगेसी को पूरी तरह ध्यान में रखकर ही तैयार किया गया है। इसमें ग्राहकों को Innovation के साथ ही रिलायबिलिटी और लॉन्ग लास्टिंग ड्यूरेबिलिटी भी मिलने वाली है। Company की सभी AC Series 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग ऑप्शन में पेश हुई हैं और इसमें आपको 1 टन से 2.25 टन तक की कैपिसिटी मिलने वाली है।

Features

AKAI Company ने जो AC लॉन्च किए हैं, उनमें कंपनी ने बैकलिट रिमोट दिया है। इसमें 8 in 1 फ्लेक्सी कूलिंग को मोड मिलता और आयुर्वेदिक फिल्टर, PM1 फिल्टर और Four Way Swing Option भी मिलने वाला है। कंपनी ने इन एसी के साथ 1 साल की कॉम्प्रिहेंशिव वारंटी, 5 साल की पीबीसी वारंटी और 10 साल की वारंटी इन्वर्टर एसी के कंप्रेसर पर देने की बात कही है। AC के फिक्स्ड स्पीड स्प्लिट एसी के कंप्रेसर पर आपको 5 साल की वारंटी मिलने वाली है।

सदी-गर्मी दोनों मौसम में करेगा काम

AKAI Company ने अकाय सियाचिन हैवी ड्यूटी को एक्स्ट्रीम कंडीशन के साथ तैयार किया है, जो कि 55 डिग्री सेल्सियस पर भी बेहतरीन Cooling ऑफर करता है। इनका इस्तेमाल लोग घर, ऑफिस या फिर किसी कमर्शियल स्पेस पर भी कर सकते हैं। अकाय कश्मीर को आप Hot और Cold दोनों विकल्पों में AKAI Company ने पेश किया है। इन्हें आप गर्मियों में ठंडी हवा के लिए और सर्दियों में गर्म हवा के लिए इस्तेमाल कर सकता है।

यह भी पढ़ेंः-अगले महीने दस्तक देने वाले Samsung Galaxy S25 Edge की Apple iPhone17 Air से होगी टक्कर, जानिए क्या मिलेंगे फीचर्स