Son of Sardaar 2 release postponed: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 अब तय वक्त पर सिनेमाघरों में नहीं आ पाएगी। पहले ये फिल्म 25 जुलाई को रिलीज होनी थी, लेकिन अब मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट को एक हफ्ते आगे खिसका दिया है। यानी अब ये फिल्म 1 अगस्त को थियेटर्स में दस्तक देगी।

इस अचानक हुए बदलाव की वजह है हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सैयारा, जो बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है। अजय और टीम नहीं चाहते कि उनकी फिल्म पर इसका कोई असर पड़े। चलिए अब विस्तार से जानते हैं पूरा मामला।


Son of Sardaar 2 release postponed: सैयारा ने बिगाड़ा खेल

18 जुलाई को थिएटर्स में उतरी सैयारा ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया। आहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर इस फिल्म ने रिलीज के दिन ही 20 करोड़ रुपये कमा लिए, जो इसे इस साल की चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग बनाने में कामयाब बनाता है।

दर्शकों का रिएक्शन भी फिल्म के पक्ष में गया है और वर्ड ऑफ माउथ जबरदस्त है। ट्रेड एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिल्म आने वाले दिनों में और भी अच्छा बिजनेस कर सकती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए, अजय देवगन ने अपनी फिल्म की रिलीज को थोड़ा टालना सही समझा।

बॉक्स ऑफिस क्लैश से बचने की समझदारी

बॉलीवुड में जब दो बड़ी फिल्में एक ही दिन रिलीज होती हैं, तो अक्सर दोनों का नुकसान हो जाता है। इसी खतरे को देखते हुए सन ऑफ सरदार 2 (Son of Sardaar 2 release date change) की टीम ने अपनी फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी है। सैयारा की जबरदस्त ओपनिंग और बढ़ती पॉपुलैरिटी को देखते हुए ये फैसला लिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजय देवगन और प्रोडक्शन टीम ने मिलकर अब 1 अगस्त की तारीख तय की है। इससे दोनों फिल्मों को अपना स्पेस मिलेगा और कमाई पर असर नहीं पड़ेगा।

अगस्त भी रहेगा धमाकेदार

हालांकि जुलाई में सैयारा, ज्यूरासिक वर्ल्ड: रीबर्थ, मेट्रो…इन डिनो और सुपरमैन जैसी फिल्में अच्छा कलेक्शन कर रही हैं, लेकिन अब अगस्त भी कमजोर नहीं रहने वाला। सन ऑफ सरदार 2 अब भले सैयारा से बच गई हो, लेकिन अब इसका सीधा मुकाबला होगा धड़क 2 से, जिसमें तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी मुख्य रोल में हैं। वहीं अगस्त में वॉर 2 और कुली जैसी फिल्में भी कतार में हैं। देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों के दिलों में जगह बनाती है और बॉक्स ऑफिस पर जीत दर्ज करती है।

यह भी पढ़ेंः-बाजार में धमाल मचाने के लिए तैयार है Mahindra XUV700 Facelift, जानिए कब होगी लॉन्च

जानिए कौन-कौन हैं फिल्म Son of Sardaar 2 में

Son of Sardaar 2 में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर, रवि किशन, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, कुब्रा सेत, चंकी पांडे, शरत सक्सेना, विंदु दारा सिंह, संजय मिश्रा, अश्विनी कालसेकर और मुकुल देव जैसे कई शानदार एक्टर्स नजर आएंगे। फिल्म में जबरदस्त एक्शन, कॉमेडी और ड्रामा का तड़का होने वाला है, जिससे दर्शकों की एंटरटेनमेंट की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं।

हमारे WhatsApp चैनल को अभी फॉलो करें ताज़ा ख़बरों और अपडेट्स के लिए।