Airtel vs Jio: भारत में एयरटेल और जिओ के करोड़ो यूजर है जो इन टेलीकॉम कंपनियों द्वारा दिए जा रहे रिचार्ज प्लान, कॉलिंग और इंटरनेट का लाभ उठा रहे है. साथ ही साथ यूजर को कई अन्य बेनिफिट के रूप में ओटीटी प्लेटफॉर्म का भी सब्सक्रिप्शन और फ्री कॉलर ट्यून के साथ बहुत कुछ मिलता है.
आपको बता दें कि जियो और एयरटेल (Airtel vs Jio) ने इस वक्त 500 से भी कम में कई ओटीटी एप्स के सब्सक्रिप्शन दिए हैं जिससे आपको काफी ज्यादा लाभ मिलने वाला है और दोनों के रिचार्ज प्लान में मात्र ₹1 का अंतर है. यही वजह है कि दोनों में काफी जोरदार टक्कर हो रही है.
Airtel vs Jio: जिओ का 448 रुपये वाला प्लान
सबसे पहले अगर हम जियो के इस 28 दिन की वैलिडिटी वाले 448 की प्लान की बात करें तो हर रोज 2GB हाई स्पीड डेटा यहां आपको मिलेगा. साथ ही साथ आपको यहां अनलिमिटेड 5G की सुविधा भी दी जाएगी और अनलिमिटेड फ्री वॉयस कॉलिंग और 100 फ्री एसएमएस रोजाना आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
यहां पर दिए जा रहे 12 ओटीटी ऐप का एक्सेस भी आपको मिलेगा, जिसमें जिओ सिनेमा प्रीमियम, सोनी लिव, G5, लायन गेट, डिस्कवरी प्लस, सन नेक्स्ट, कंछा लंका, प्लैनेट, मराठी, चौपाल, फैन कोड और जिओ टीवी एप के जरिए hoichoi आदि का फ्री सब्सक्रिप्शन (Airtel vs Jio) भी जिओ द्वारा आपको दिया जा रहा है.
एयरटेल का 449 वाला प्लान
यह भी 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है, जिस पर आपको रोजाना 3GB डेटा दिया जा रहा है. यहां पर यूजर को अनलिमिटेड 5G डेटा की सुविधा के साथ-साथ रोजाना 100 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है.
एयरटेल (Airtel vs Jio) यहां पर आपको 22 ओटीटी प्लेटफॉर्म का एक्सेस दे रही है जिसमें सोनी लिव, चौपाल और सन नेक्स्ट समेत कई और ओटीटी प्लेटफॉर्म शामिल है, जिसका सब्सक्रिप्शन 28 दिनों तक वैलिड होगा. साथ ही साथ आप एक महीने के लिए हेलो ट्यून का भी लाभ फ्री में उठा सकते हैं.
Read Also: TRAI का नया साल का तोहफा, सस्ते रिचार्ज से मिलेगी बड़ी राहत