Airtel Value Plan: एयरटेल के मौजूदा कई ऐसे रिचार्ज प्लान है जो आपको लंबी वैलिडिटी के साथ कई तरह के अतिरिक्त लाभ भी देते हैं. अगर आप भी चाहते हैं कि आप हर महीने रिचार्ज करने की झंझट से बिल्कुल मुक्त हो जाए तो एयरटेल इस वक्त एक ऐसा रिचार्ज प्लान लेकर आ गया है जिसमें आप साल भर कॉलिंग और डाटा का लाभ उठा सकते हैं और इसकी कीमत 2000 से भी कम है.
इस प्लान (Airtel Value Plan) के साथ अगर आपके महीने के खर्च को देखा जाए तो यह 166 रुपए के करीब आता है और हर रोज 5.4 रुपए आपके खर्च होंगे, जहां साल भर आप बेफिक्र होकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं
Airtel Value Plan: ये है एयरटेल का वैल्यू प्लान
हम एयरटेल के जिस एनुअल वैल्यू प्लान (Airtel Value Plan) की बात कर रहे हैं वह 1999 का है जिसकी वैलिडिटी कुल 365 दिन है. इस रिचार्ज के साथ आप सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग हासिल कर सकते हैं और पूरे वैलिडिटी पीरियड में आपको 24 जीबी का डेटा दिया जाता है. वही 100 एसएमएस आप प्रतिदिन भेज सकते हैं.
यह रिचार्ज प्लान उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जिन्हें डाटा की कम और कॉलिंग की आवश्यकता ज्यादा होती है. आपको इस वैल्यू प्लान के साथ एयरटेल एक्सट्रीम सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. इसके अलावा अपोलो 24*7 सर्कल का 3 महीने का एक्सेस और फ्री हेलो ट्यून भी मिल जाती है.
इस तरह मिलेगा एक्स्ट्रा डाटा
अगर आपका लिमिटेड डाटा खत्म हो जाता है और आपने डाटा बूस्टर प्लान का चुनाव किया है तो आपको अतिरिक्त डाटा मिलता है, लेकिन यह ध्यान रखें कि डाटा बूस्टर प्लान में आपको कोई कॉलिंग या एसएमएस का लाभ नहीं दिया जाएगा.
यह रिचार्ज प्लान (Airtel Value Plan) बिल्कुल भी महंगे नहीं होते हैं और एक्स्ट्रा डाटा के लिए इसे कभी भी रिचार्ज किया जा सकता है. इस रिचार्ज प्लान के अलावा देखा जाए तो एयरटेल के कई ऐसे एनुअल प्लान है जो काफी किफायती होने के कारण लोगों को पसंद आते हैं.