अगर आप भी Airtel User हैं तो आपके लिए खुशखबरी है क्योंकि कंपनी आपको एक नई सर्विस बिल्कुल मुफ्त में प्रोवाइड करने वाली है। Telecom Company Airtel ने दिग्गज टेक कंपनी गूगल के साथ एक नई पार्टनरशिप का ऐलान किया है। इसके तहत पोस्टपेड और Wi-Fi User को 6 महीनों तक 100 GB का गूगल वन क्लाउड स्टोरेज बिल्कुल फ्री में मिलेगा।
Airtel user इन प्लेटफॉर्म पर कर सकेंगे यूज
Telecom Company Airtel गूगल के साथ मिलकर जो 100 GB का गूगल वन क्लाउड स्टोरेज देने वाली है, उसका प्रयोग यूजर्स गूगल फोटोज, जीमेल और गूगल ड्राइव जैसे सभी प्लेटफॉर्म्स पर इस्तेमाल कर सकेंगे। जो लोग फोन या डिवाइस की लिमिटेड स्टोरेज की समस्या से जूझ रहे हैं, उन Users के लिए यह फोन खासा फायदेमंद होने वाला है। लोग अपने डेटा को क्लाउड पर बैकअप के तौर पर रख सकते हैं और डिवाइस के स्टोरेज लोड का कम कर सकते हैं।
प्रेस रिलीज के जरिए दी जानकारी
Telecom Company Airtel ने गूगल के साथ अपनी इस अहम पार्टनरशिप को लेकर जानकारी प्रेस रिलीज के जरिए दी है। कंपनी का कहना है कि जिन यूजर्स को गूगल वन क्लाउड स्टोरेज बिल्कुल मुफ्त में मिलने वाला है, वह इसे खुद यूज करने के साथ ही पांच अन्य लोगों के साथ शेयर भी कर सकते हैं।
इस तरह परिवार या फिर टीम के दूसरे मेंबर भी एक ही Subscription के तहत इसका फायदा उठा सकते हैं। खास बात यह है कि गूगल वन की यह सुविधा Android और iOS दोनों प्लेटफॉर्म को यूज करने वाले ग्राहकों के लिए उपलब्ध है। इसके जरिए ज्यादा से ज्यादा यूजर्स मुफ्त में मिल रही इस सुविधा को यूज कर सकते हैं।
WhatsApp Chats का भी रख सकते हैं बैकअप
जो लोग Android Smartphone यूज करते हैं, उनके लिए Telecom Company Airtel ने एक और खास सुविधा दी है। वह अपने व्हाट्सएप चैट्स को भी गूगल वन स्टोरेज में बैकअप के तौर पर रख सकते हैं। ऐसे में अगर आप अपने फोन को बदलते हैं तो डेटा को ट्रांसफर करना काफी आसान हो जाएगा।
इसका फायदा एयरटेल थैंक्स एप के जरिए लिया जा सकता है। ऑफर एक्टीवेट करने के बाद आपके फोन पर 6 महीनों के लिए 100 GB क्लाउड स्टोरेज एक्टीवेट हो जाएगा और 6 महीने के बाद सर्विस को जारी रखने के लिए हर महीने 125 रूपए चार्ज देना होगा।
यह भी पढ़ेंः-Gemini AI App ने बनाया रिकॉर्ड, लगातार बढ़ते जा रहे यूजर, भारत और अमेरिका सबसे आगे