पहले जहां Broadband Internet काफी कम घरों में देखने को मिलता था, वहीं आज के समय में टेलीकॉम कंपनियों के बीच मची रेस और सस्ते प्लान के चलते अधिकतर घरों में Broadband Internet का इस्तेमाल हो रहा है।

Broadband Internet : लोगों को पसंद आ रहे कई प्लान

अब घरों में कई स्मार्टफोन्स की मौजूदगी ने भी लोगों को ब्रॉडबैंड इंटरनेट की ओर आकर्षित किया है। अब मार्केट में तमाम ऐसे प्लान मौजूद हैं, जो आपको काफी कीमत पर अनलिमिटेड डेटा (Unlimited Data) ऑफर कर रहे हैं। हम इस आर्टिकल में आपको टेलीकॉम कंपनियों द्वारा ऑफर किए जा रहे किफायती Broadband Internet पैक के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके काफी काम आ सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम सबसे ज्यादा यूजर्स वाली टेलीकॉम कंपनी Jio और Airtel के ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान के बारे में चर्चा करेंगे, जो 600 रूपए से भी कम कीमत में अनलिमिटेड डेटा (Unlimited Data) के साथ कई ओटीटी सब्सक्रिप्शन (OTT Subscription) भी ऑफर कर रही हैं।

Broadband Internet

Reliance Jio का 399 रूपए वाला Broadband Internet प्लान

सबसे पहले हम बात करते हैं Jio की, जिसने काफी कम समय में इंडियन मार्केट में अपने किफायती प्लान्स से कब्जा कर लिया है। इस समय इस टेलीकॉम कंपनी के सबसे ज्यादा user हैं। जियो के पास मौजूद Broadband Internet प्लान की बात करें तो यह अपने ग्राहकों को 399 रूपए में प्लान ऑफर करती है। इसमें आपको 30Mbps (Upload & Download) मिलती है। अगर इसके मासिक डेटा लिमिट की बात करें तो कपंनी आपको 3,300 GB डेटा यूज करने की सुविधा देती है।

इसके अलावा इस प्लान में Jio कंपनी आपको कई OTT प्लेटफार्म्स के सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करती है। अगर आप किफायती ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान ढूंढ रहे हैं तो यह आपके लिए बेस्ट हो सकता है।

Airtel का अनलिमिटेड डेटा वाला ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान

Airtel के ब्रॉडबैंड इंटरनेट प्लान पर नजर डालें तो कंपनी 499 रूपए का प्लान 40 Mbps की स्पीड के साथ अपने ग्राहकों को ऑफर कर रही है। सबसे खास बात यह है कि कंपनी आपको इस प्लान में अनिलिमिटेड डेटा (Unlimited Data) ऑफर कर रही है यानी आप पूरे महीने बिना किसी टेंशन के डेटा का यूज कर सकते हैं।

इसके अलावा आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग (Unlimited Voice Calling) और अपोलो 24/7 की मेंमबरशिप मिलती है। इसके अलावा कंपनी इस प्लान में आपको कुछ ओटीटी (OTT) के सब्सक्रिप्शन भी ऑफर करती है।

यह भी पढ़ेंः-Infinix ने लॉन्च किया 40Y1V QLED smart TV, 40 इंच की स्क्रीन के साथ मिलेगा 16 वॉट का स्टीरियो स्पीकर